Amit Shah पर गंभीर आरोप लगाने वालीं Aatishi की खुली पोल, अब बुरीं फंसी, खदेड़ी जाएंगीं!
आम आदमी पार्टी इस वक़्त अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। मुख्यमंत्री केजरीवाल जेल में हैं, बड़े बड़े नेता जेल के अंदर हैं | काम हो नहीं पा रहा, बचे कुचे नेता नाममात्र को प्रचार कर रहे हैं, चुनाव सिर पर हैं और दिल्ली के इन हालातों का असर चुनाव पर पूरी तरह से पड़ रहा है। सीधे तौर पर AAP को इसका ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ेगा ऐसे आसार हैं। लेकिन इन सबके बीच आप के नेता जो बयानबाज़ी कर रहे हैं उसपर भी वो फंसते हुए दिख रहे हैं।
वो एक कहावत है ना ग़रीबी में आटा गीला, बस वही हिसाब है आप का | एक मुसीबत नहीं कई सारी मुसीबतों ने घेर रखा है और ऐसी ही एक मुसीबत में अब आतिशी फँसती दिख रही हैं। दरअसल दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने हाल ही में दावा किया था कि अमित शाह ने एक इंटरव्यू में साफ़ कर दिया है कि दिल्ली सीएम को ED ने एक साज़िश के तहत गिरफ्तार किया है। आतिशी ने प्रेस कान्फ्रेंस में सीधा अमित शाह पर ये बड़ा आरोप लगा दिया। आरोप लगाते हुए आतिशी ने कहा कि गृहमंत्री शाह ने एक इंटरव्यू में साफ़ कर दिया कि ED ने जब पहली बार समन भेजा था तो उसका इरादा केजरीवाल को गिरफ्तार करना था।
ख़बर है कि आतिशी इस बयानबाज़ी के बाद घिर गई हैं और बीजेपी नेता उनके ख़िलाफ़ एक्शन लेने का मन बना रहे हैं | बात उठी है तो निश्चित तौर पर दूर तक जाएगी, इससे पहले भी आपको याद होगा आतिशी ने कहा था कि उनके एक क़रीबी से बीजेपी के किसी नेता ने संपर्क किया है और उनके पास ऑफ़र भेजा है, हालाँकि आतिशी ये नहीं बता पाई थी कि बीजेपी के किस नेता ने आतिशी के किस करीबी को ऑफ़र दिया था।
आतिशी के इस बयान पर बीजेपी नेता ने उनके ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज तक करा दिया था, इस बार भी वो ऐसे ही फंसती हुई नज़र आ रही हैं | बहरहाल, आप आतिशी से जुड़ी इस ख़बर को लेकर क्या राय रखते हैं कमेंट करके अपनी राय हमें जरुर दें।