Advertisement

Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी के 30 दिन बाद बिगड़ा ‘खेल’! परेशान हुए AAP के सारे नेता

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी को 30 दिन पूरे हो गए हैं। ऐसे में इन 30 दिनों में क्या क्या हुआ ये आपको बताते हैं।
Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी के 30 दिन बाद बिगड़ा ‘खेल’! परेशान हुए AAP के सारे नेता
21 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया था, वहां से उन्हें कोर्ट लेकर जाया गया और उसके बाद से ही वो तिहाड़ जेल में बंद हैं। केजरीवाल का जेल जाना- ये बात कितनी गहरी है इसका अंदाज़ा आप इसी से लगाइये कि दिल्ली में कामकाज ठप्प पड़ गया है, दिल्लीवासियों का भविष्य अधर में लटक गया है। राजनीति से इतर दिल्ली में इस वक़्त असमंजस की स्थिति बनी हुई है, सीएम जेल में हैं और नया सीएम कौन होगा, इसे लेकर तरह तरह के क़यास लगाए जा रहे हैं। 21 मार्च को जेल गए केजरीवाल को 30 दिन हो गए हैं। यानि लगभग एक महीने से केजरीवाल जेल में है और इन 30 दिनों में उनके साथ क्या क्या हुआ, इसका लेखा-जोखा हम आपको बताने जा रहे हैं।

  • ख़बर आई कि केजरीवाल को जेल में जाते ही वजन कम होने की दिक़्क़त हो गई। बताया गया था कि उनका 4-5 किलो तक वजन घट गया है।
  • फिर कहा गया कि केजरीवाल की तबीयत लगातार ख़राब होती जा रही है। अब हाल फ़िलहाल से तो शुगर की बात कही जा रही है।
  • ख़बर है कि एक तरफ़ केजरीवाल खाने में पूड़ी सब्ज़ी और आम खा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ़ उनका शुगर लगातार बढ़ रहा है।
  • जेल में रहने के दौरान ही केजरीवाल के वकील की तरफ़ से कोर्ट में याचिका लगाई गई थी। याचिका में गिरफ़्तारी को अवैध बताया गया था।
  • ED की दलीलों के बाद कोर्ट ने केजरीवाल को झटका दिया था और गिरफ़्तारी को वैध बताया था।
  • जेल के बाहर आप नेता इंसुलिन लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। आप नेता आरोप लगा रहे हैं कि केजरीवाल को धीमा ज़हर देकर मारने की साज़िश रची जा रही है।
  • केजरीवाल मेडिकल ग्राउंड पर ज़मानत लेने के लिए ये हथकंडा अपना रहे हैं, इस तरह की बातें कही जा रही हैं। 
  • इस दौरान केजरीवाल ने कई बार सरकारी गवाहों पर सवाल उठाए, इसके जवाब में कोर्ट ने कहा कि अगर आप बार बार गवाहों पर या उनके बयानों पर सवाल उठाओगे तो ये अदालत पर सवाल उठाने जैसा होगा।
  • सुनीता केजरीवाल को शुरुआत में काफ़ी एक्टिव देखा गया लेकिन फिर संजय सिंह के आने के बाद वो थोड़ा पीछे हुईं।
  • रांची की भव्य रैली में एक बार फिर वो सेंटर में नज़र आईं।
  • केजरीवाल के बाद सुनीता केजरीवाल दूसरे नंबर की नेता बन गई हैं। इसका सीधा मतलब ये है कि अगर केजरीवाल के बाद कोई सीएम पद का दावेदार आप में होगा तो वो सुनीता ही होंगी।
  • AAP ने जो स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है उसमें भी केजरीवाल के बाद दूसरे नंबर पर सुनीता हैं।
  • जेल से सरकार चलाने की कोशिश तो केजरीवाल कर रहे हैं, लेकिन ये ज़मीनी स्तर पर मुमकिन होता नज़र नहीं आ रहा है।
केजरीवाल को लेकर कुछ राजनीतिक विश्लेषक और वरिष्ठ पत्रकारों का कहना है कि हाल फ़िलहाल उन्हें राहत मिलने वाली नहीं है। कहा तो ये तक जा रहा है कि अगले साल तक के लिए केजरीवाल फँसे हैं, बहरहाल जो भी अपडेट केजरीवाल को लेकर आएगी सबसे पहले आप तक पहुँचाएँगे, बाकि आप इस ख़बर को लेकर क्या राय रखते हैं कमेंट करके अपनी राय हमें जरुर दें।
Advertisement
Advertisement