Sukesh की चिट्ठी पढ़कर Amit Shah हो गए हैरान, जेल में Kejriwal की हालत खराब !।kadak baat।
करोड़ों की धोखाधड़ी करने के आरोप में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली आबकारी घोटाले की जांच में शामिल होने की इच्छा जताई है, गृहमंत्रालय को चिट्ठी लिखी है
तिहाड़ जेल में बैठे दिल्ली के मुख्यमंत्री के लिए बहुत बुरी खबर सामने आ गई है । एक ऐसा शख्स ने केजरीवाल के खिलाफ मुंह खोलने और सरकारी गवाह बनने का ऐलान कर दिया । जिससे आम आदमी पार्टी के तमाम नेता तो तबाह होंगे ही । लेकिन सीएम साहब जिंदगी भर जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे । ये शख्स कोई और नहीं बल्कि दिल्ली की ही जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर है । वो सुकेश चंद्रशेखर जो समय समय पर केजरीवाल, संजय सिंह, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन के खिलाफ जेल से चिट्ठी बम फोड़ता है । आम आदमी पार्टी में कोहराम मचा देता है । लेकिन अब उसने गृहमंत्रालय को चिट्ठी लिखी है और केजरीवाल के केस में सरकारी गवाह बनने की अपील की है ।
सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली शराब घोटाले की जांच में शामिल होने की इच्छा जताई है गृहमंत्रालय को चिट्ठी लिखकर उसे सरकारी गवाह बनाने की अपील की है गृहमंत्रालय को लिखे पत्र में सुकेश ने वाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट शामिल किया है जिन लोगों से सुकेश की बात होती थी उसमें के कविता का नाम भी शामिल है सुकेश से बात करने वालों में सत्येंद्र जैन और अरविंद केजरीवाल भी शामिल है सुकेश के अनुसार- चैट में कथित तौर पर नकद लेनदेन का विवरण दिया गया है चैट में पैसों के लिए घी टिन का कोड वर्ड इस्तेमाल किया गया है घी टिन का कोड वर्ड का एक करोड़ के लिए इस्तेमाल किया गया है
सुकेश ने ना सिर्फ केजरीवाल बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी के कविता जो इस वक्त खुद शराब घोटाले में जेल में बंद हैं उनके नाम पर भी भयंकर खुलासा किया है । सुकेश का दावा है कि के कविता के निर्देशों के बाद हैदराबाद में उसके कर्मचारियों के जरिए ही नकद पैसा इकट्ठा किया गया था । और बाद में इन पैसों को दिल्ली और गोवा में भेजा गया था । अब दिल्ली और गोवा वाले एंगल ने ही केजरीवाल की पहले ही लंका लगा रखी है । ईडी भी कोर्ट में दावा कर चुकी है कि शराब घोटाले के जरिए साउथ लॉबी से 100 करोड़ की रिश्वत ली गई । इतना ही नहीं । उन पैसों को हवाला के जरिए गोवा और पंजाब चुनाव में लगाया गया । और यही बात सुकेश ने गृहमंत्रालय को लिखी चिट्ठी में दिए सबूतों में दोहराई है । तो जाहिर सी बात है जेल में बैठे शख्स के पास इतने सब सबूत हैं तो दाल में कुछ काला तो है । गृहमंत्रालय यानी अमित शाह तक बात पहुंच चुकी है । तो ऐसे में केजरीवाल और उनकी टोली की उलटी गिनती शुरू होने वाली है । क्योंकि सुकेश के पहले ही एक आरोप में केजरीवाल के चहेते सत्येंद्रे जैन के खिलाफ जांच चल रही है । हाहली में
गृह मंत्रालय ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ CBI जांच को मंजूरी दी है सुकेश चंद्रशेखर ने जैन पर 10 करोड़ की प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप लगाया
जैन ने जिस वक्त पैसे लिए उस वक्त वो दिल्ली सरकार में जेल मंत्री थे फरवरी में ही LG ने गृहमंत्रालय से CBI जांच की सिफारिश की थी इससे पहले तिहाड़ के पूर्व DG, तत्कालीन अधीक्षक के खिलाफ CBI जांच को मंजूरी दी थी आरोप है कि सुकेश से प्रोटेक्शन मनी का लेनदेन इन लोगों की शह पर ही हुआ था
तो 10 करोड़ की लूट में सत्येंद्र जैन का तो हिसाब किताब लिया ही जा रही है । अब बारी केजरीवाल की भी आ गई है । सुकेश के शराब घोटाले में लगाए गए आरोपों की जांच शुरू होती है तो आप का खेल खराब हो सकता है। क्योंकि मामला गृहमंत्रालय तक पहुंच गया है । अगर सुकेश को सरकारी गवाह बनाया गया । तो जाहिर है सारे बयान सबूतों के साथ रिकॉर्ड होंगे । और तो और के कविता और केजरीवाल का सुकेश से आमना सामना भी करवाया जा सकता है । यही सोच सोचकर सीएम साहब की हालत खराब हो रही है ।अब सुकेश केजरीवाल का काल बनने वाला है ।