2 जून से पहले ही Kejriwal ने पत्नी Sunita को लेकर किया बड़ा ऐलान ! Atishi-Saurabh भी हो गए हैरान !
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फिर से तिहाड़ जाने की तारीख़ जैसे जैसे नज़दीक आ रही है, वैसे वैसे AAP का क्या होगा ? ये सवाल लगातार उठ रहा है। इस बार सवाल ये भी है क्या केजरीवाल को इस्तीफ़ा देना पड़ सकता है ? क्या इस बार वो लंबे वक़्त के लिए जेल में जाएंगे ? अगर उनका इस्तीफ़ा होता है तो उनके बाद कौन संभालेगा AAP की कमान ? जब इन सवालों का ज़िक्र हो रहा है तो प्रमुख तौर पर सुनीता केजरीवाल का नाम सामने आ रहा है।
दरअसल इसमें कोई शक नहीं कि केजरीवाल के बाद उनकी पत्नी ही AAP में दूसरे नंबर की नेता बनी हुई हैं। उनकी टक्कर में ना आतिशी हैं, ना सौरभ हैं और ना ही संजय सिंह। इसीलिए सुनीता के नाम की चर्चा कई बार होती देखी गई है। अब इसी बीच खुद केजरीवाल ने पत्नी सुनीता की राजनीति में सक्रियता को लेकर बड़ा खुलासा किया है। केजरीवाल ने कहा कि सुनीता के चुनाव लड़ने की संभावना नहीं है। उनकी सक्रिय राजनीति में आने की भी कोई दिलचस्पी नहीं है, भले ही वो उनकी गिरफ़्तारी के बाद जनता के सामने आई हों।
दरअसल हाल ही में केजरीवाल ने एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की। इसी दौरान उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता को लेकर कहा " मेरी ज़िंदगी के हर पड़ाव पर सुनीता ने मेरा साथ दिया। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनके जैसी साथी मिली। मेरे जैसे सनकी व्यक्ति को बर्दाश्त करना आसान नहीं है। साल 2000 में उन्होंने दिल्ली की मलिन बस्तियों में काम करने के लिए आयकर आयुक्त के रूप में अपनी नौकरी छोड़ दी थी। इसके बाद सामाजिक कार्यों में पूरा वक़्त लगाने के लिए इस्तीफ़ा दे दिया था।"
"उस वक़्त मुझे इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा या कोई पार्टी बनाऊंगा और चुनाव लड़ूंगा। मुझे बस प्रेरित किया गया और 10 साल तक काम किया। जब मुझे गिरफ्तार किया गया था, वो मेरे और दिल्ली के निवासियों के बीच एक पुल का काम कर रही थीं। ये एक अस्थायी चरण था। उन्हें सक्रिय राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है"।
बहरहाल, केजरीवाल से जुड़ी इस ख़बर को लेकर आप क्या राय रखते हैं कमेंट करके हमें जरुर बताएं।