Arvind Kejriwal का इस्तीफा हो गया Final? कोर्ट की बातों से मिला इशारा! AAP में भगदड़!
केजरीवाल को जेल से सरकार चलाने में भले ही संवैधानिक तौर पर कोई दिक़्क़त ना आ रही हो लेकिन व्यवहारिक तौर पर मुश्किलें हो रही हैं, कोर्ट ने भी इशारों इशारों में जो कहा, उसे लेकर माना जा रहा है कि बहुत ज़्यादा दिन तक केजरीवाल जेल से सरकार नहीं चला पाएंगे।