Kejriwal के खुलासे से AAP नेताओं में मचा हड़कंप, सौरभ-आतिशी-राघव जाएंगे जेल?।Kadak Baat।
Kejriwal के खुलासे से AAP नेताओं में मचा हड़कंप सौरभ-आतिशी-राघव जाएंगे जेल
एक तरफ ईडी ने चार्जशीट दाखिल कर केजरीवाल के पसीने छुड़ा दिए हैं। तो दूसरी तरफ सीएम साहब ने ऐसा दावा कर दिया है ।जिससे आम आदमी पार्टी में बवाल मच गया है।ना सिर्फ आतिशी सौरभ भारद्वाज डर गए हैं ।बल्कि विदेश से लौटे राघव चड्ढा की हालत भी खराब हो गई है.। अपने पीए विभव कुमार के जेल जाते ही केजरीवाल ने माहौल बनाना शुरू कर दिया। पहले तो बीजेपी को चेतावनी दी। बीजेपी हेडक्वार्टर के बाहर जाने और बवाल करने की कोशिश की। और इसी बीच दावा कर दिया है कि अब जेल जाने की बारी आतिशी, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत और राघव चड्ढा की आ गई है।आखिर क्यों अब ये लोग जे जाएंगे। खुलासा करेंगे आगे। लेकिन उससे पहले केजरीवाल ने क्या कुछ कहा चलिए सुनवाते हैं ।
अब जिन जिन आप नेताओं का नाम केजरीवाल गिरफ्तारी के लिए ले रहे हैं। क्या वाइक इन लोगों पर गाज गिरने वाली है। या कहानी कुछ और है। तो चलिए सबसे पहले आतिशी के बारे में चर्चा करते हैं।दरअसल आतिशी पर अगर शराब घोटाले में गाज गिरेगा तो गोवा चुनाव में पैसों को लेनदेन को लेकर । ईडी का आरोप है कि गोवा में आप के चुनाव प्रचार के लिए 45 करोड़ रुपये शराब घोटाले के पहुंचाए गए। अब आतिशी उस वक्त गोवा चुनाव की प्रभारी थी। तो ईडी गोवा चुनाव में शामिल आप नेताओं से पूछताछ कर रही है इसलिए हो सकता है आने वाले दिनों में उन तक गाज गिर जाए। और कोर्ट में खुद केजरीवाल ने इस बात का खुलासा किया था। कि शराब घोटाले का मुख्य आरोपी विजय नायर सौरभ और आतिशी को रिपोर्ट करता था। इसी के साथ दूसरा नंबर आता है। सौरभ भारद्वाज का। हाल ही में ईडी ने पूछताछ के लिए सौरभ भारद्वाज को भी बुलाया था.. उनसे भी शराब घोटाले में पूछताछ हुई है। तो उनकी भी गिरफ्तारी संभव है। इसी वजह से पहले ही केजरीवाल शराब घोटाले में शामिल नेताओं का नाम लेकर माहौल बनाने बैठ गए हैं। अगली नाम केजरीवाल ने लिया कैलाश गहलोत का ।तो इसी कैलाश गहलोत से भी पूछताछ कर चुकी है। क्यों कैलाश गहलोत का नाम शराब घोटाले में आया ये भी बताते हैं ।दरअसल ईडी ने दावा किया था कि " कैलाश उस ग्रुप का हिस्सा थे जिन्होंने दिल्ली में नई शराब नीति को लागू किया था। उस मसौदे को तैयार करने में यह भी शामिल थे। यह मसौदा बाद में साउथ ग्रुप को भी लीक किया गया था। आप के मंत्री कैलाश गहलोत ने दक्षिण के शराब कारोबारी विजय नायर को अपना सरकारी आवास भी दिया था। ईडी को शक है कि इस दौरान कैलाश गहलोत ने अपना मोबाइल नंबर भी कई बार बदला था"।
तो अब आशंका यही है कि ईडी जल्द ही कैलाश गहलोत को भी सबूत जुटाने के बाद गिरफ्तार कर सकती है ।क्योंकि कैलाश गहलोत से कई घंटों तक ईडी ने पूछताछ भी की है ।
इसी के साथ अगला नंबर आता है विदेश से लौटे राघव चड्ढा का। तो राघव चड्ढा पर शराब घोटाले में तो आरोप नहीं है । लेकिन जल बोर्ड घोटाले में जरूर राघव चड्ढा का नाम सामने आया है ।दरअसल जिस वक्त जल बोर्ड में घोटाला हुआ आरोप है कि उस वक्त हिसाब किताब राघव चड्ढा के हाथों में ही था ।तो ऐसे में ईडी जल बोर्ड घोटाले में राघव चड्ढा की मुश्किलें बढ़ा सकती है ।यानी की आने वाले दिनों में केजरीवाल की भविष्यवाणी सही भी साबित हो सकती है ।लेकिन वैसे तो केजरीवाल ने ये आरोप बीजेपी को फंसाने तंज कसने के लिए लगाए हैं ।क्योंकि केजरीवाल आप नेताओं की गिरफ्तारी को बीजेपी की साजिश बता रहे हैं । लेकिन ईडी की कार्रवाई सबूत गवाहों के साथ हो रही है ।तो आप नेता चिल्लाएं बौखलाएं कितना भी झूठ फैलाएं । फर्क पड़ने वाला नहीं है ।अगर घोटाला किया है। तो कार्रवाई होगी ।और कार्रवाई होगी ।तो आम आदमी पार्टी मिट्टी में मिल जाएगी ।