Advertisement

आतिशी-केजरीवाल के ‘झूठे’ दावे पर सख़्त हुए LG, एक्शन लेने की कही बात !

स्लो वोटिंग को लेकर आतिशी ने हाल ही में एक ट्वीट किया था। इसी ट्वीट पर केजरीवाल ने भी पोस्ट किया था। अब इसी को लेकर एलजी वीके सक्सेना का ग़ुस्सा फूटा है। उन्होंने आतिशी पर एक्शन लेने की बात भी कही है।
आतिशी-केजरीवाल के ‘झूठे’ दावे पर सख़्त हुए LG, एक्शन लेने की कही बात !
लगता है आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कसम खा ली है कि वो केजरीवाल की नैया डुबो कर ही मानेंगे, तभी तो प्रेस कान्फ्रेंस कर करके ऐसे ऐसे दावे कर रहे हैं जिनका कोई सिर पैर नहीं है। आपको याद होगा कुछ वक़्त पहले आतिशी ने एक प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया था कि उनके किसी करीबी को बीजेपी के एक नेता ने ऑफ़र दिया है। इस ऑफ़र में आतिशी को बीजेपी ज्वाइन करने के लिए कह गया है।



आतिशी के किस करीबी को किस बीजेपी नेता ने ऑफ़र दिया ।ये आजतक नहीं पता, बीजेपी ने तो इसे लेकर शिकायत भी दर्ज करा दी ।मैडम ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है। इससे भी मन नहीं भरा तो फिर एक और प्रेस कान्फ्रेंस की और इस बार स्वाति मालीवाल को बीजेपी का मोहरा बता दिया।


मतलब बताइये कल तक स्वाति मालीवाल की तारीफ़ों में कसीदे पढ़ने वालीं आतिशी आज उन्हें बीजेपी का मोहरा बता रही हैं, और फिर ढाक के तीन पात। सबूत के नाम पर कुछ है नहीं ।अब दिल्ली की माननीय शिक्षा मंत्री आतिशी ने एक और झूठ फैलाया, लेकिन इस बार दिल्ली के उपराज्यपाल भड़क गए। LG वीके सक्सेना ने साफ़ कह दिया कि अब आतिशी पर एक्शन लिया जाएगा।

दरअसल हाल ही में आप और कांग्रेस के वोटर्स वाले इलाक़ों में स्लो वोटिंग की बात सामने आई। AAP ने लगातार ऐसे आरोप लगाए। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने भी ये दावा किया था। आतिशी ने सोशल मीडिया पर लिखा था- ऐसी जानकारी मिली है कि आज एलजी ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिए हैं कि जहां INDIA गठबंधन के वोटर भारी संख्या में हैं, वहां पर वोटिंग धीरे करवानी है ताकि लोगों को वोट डालने में दिक़्क़त हो। प्रशासन द्वारा बीजेपी को जिताने का ऐसा कोई भी प्रयास ग़ैर क़ानूनी, ग़ैर लोकतांत्रिक और ग़ैर संवैधानिक है और मैं उम्मीद करती हूं कि चुनाव आयोग इसका संज्ञान लेगा और ऐसे किसी भी प्रयास पर रोक लगाएगा। केजरीवाल ने भी इसे शेयर करते हुए लिखा था- ये हैरान करने वाला है। चुनाव आयोग को दिल्ली में सुचारू मतदान निश्चित करना चाहिए।

इसी को लेकर LG वीके सक्सेना ने जवाब दिया, ना सिर्फ़ जवाब दिया बल्कि झूठे आरोप लगाने के लिए मंत्री आतिशी पर एक्शन लेने की बात भी कही है। LG ने सीएम को X पर जवाब देते हुए कहा- आदत ही बना ली है आप ने तो। ऐ केजरीवाल साहब, जिस हाल में रहना, बस रोते हुए रहना। चुनाव की पूर्व संध्या पर एक मंत्री की ओर से से संवैधानिक संस्था पर झूठे और अनुचित बयान पर जिसका आपने भी समर्थन किया है, कड़ा संज्ञान लिया है। आतिशी पर एलजी ने एक्शन लेते हुए कहा- ये अनुचित बयान अस्वीकार्य है और अकसर इस तरह के बेतुके और मनगढ़ंत दावे वोटर्स को भ्रमित करके लोकतंत्र को नष्ट करने के लिए दिए जाते हैं। सख़्त एक्शन लिया जाएगा।

आतिशी और केजरीवाल के दावे को लेकर एक्शन में आए वीके सक्सेना अब क्या कदम उठाएंगे ये देखने वाली बात होगी, फ़िलहाल आप इस ख़बर को किस तरह से देखते हैं कमेंट करके अपनी राय हमें जरुर दें।
Advertisement
Advertisement