Advertisement

Kejriwal के घर की कुर्की को लेकर SC का धांसू सवाल, ED ने खोल दिए सारे राज!।Kadak Baat।

शराब घोटाले में केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई ।इस दौरान कोर्ट ने ईडी से 5 सवाल पूछे हैं ।
Kejriwal के घर की कुर्की को लेकर SC का धांसू सवाल, ED ने खोल दिए सारे राज!।Kadak Baat।
केजरीवाल की धड़कनें लगातार बढ़ रही है।क्योंकि उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है।ईडी की तरफ से विरोध में तमाम सबूत पेश किए जा रहे हैं। और जवाब में केजरीवाल के वकील दलीलें दे रहे हैं।ऐसे में केजरीवाल की टेंशन हाई हो गई है।कि राहत मिलेगी या फिर सीएम की आफत और बढ़ेगी। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से एक ऐसी बात बोल दी है।जिससे आप नेता भी दंग रह गए हैं। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सबसे पहले विरोध कर रहे केजरीवाल से पूछा की ।

आपको ED ने जो नोटिस भेजे, आपने उन्हें नजरअंदाज क्यों किया?,आप गिरफ्तारी और रिमांड के खिलाफ यहां आए, आप जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट क्यों नहीं गए। इस बात का जवाब केजरीवाल के वकील पर ठीक से नहीं बन पाया।और लड़खड़ाते हुए बोलने लगे।और फिर वही बात दोहराई जो सीएम साहब कि गिरफ्तारी के वक्त से दोहरा रहे हैं कि केजरीवाल की गिरफ्तारी अवैध है। इतने ही जज साहब ने दूसरा सवाल दाग दिया।और इसबार ईडी से पूछा कि क्रिमिनल प्रोसीडिंग अकेले नहीं हो सकती, जबतक कि जब्ती कुर्की न हो। यानी की कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल के मामले में अबतक कोई कुर्की की कार्यवाही नहीं हुई है हालांकि अगर हुई है तो ED को यह दिखाना होगा कि उनका संबंध कैसे है। इस सवाल का जवाब भी ईडी भरपूर सबूतों के साथ देगी। इसके साथ की कोर्ट ने दूसरा सवाल केजरीवाल और सिसोदिया के कनेक्शन को लेकर पूछा। कहा- मनीष सिसोदिया के मामले में फैसले के दो भाग हैं एक जो उनके पक्ष में हैं और दूसरा जो उनके पक्ष में नहीं है केजरीवाल का मामला किस भाग में आता है ?
तो ईडी के पास सिसोदिया और केजरीवाल की शराब कारोबारियों से कैसे डील हुई। केजरीवाल के घर पर क्या बातचीत हुई ।इसके तमाम सबूत भी हैं। इसके साथ ही ईडी से सुप्रीम कोर्ट ने अलगा सवाल पूछा- 

PMLA Act की धारा 19 की व्याख्या कैसे की जाए, क्योंकि केजरीवाल जमानत के लिए आवेदन करने के बजाय गिरफ्तारी और रिमांड के खिलाफ आ रहे हैं, क्योंकि यदि वह बाद का रास्ता अपनाते हैं तो उन्हें PMLA Act की धारा 45 के तहत उच्च सीमा का सामना करना पड़ेगा? यानी ईडी अब केजरीवाल की गिरफ्तारी कि पूरी वजह से सबूत भी 3 मई  को सुप्रीम कोर्ट में रखेगी।  खैर इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के समय यानी लोकसभा चुनाव के समय पर भी सवाल उठाए। ईडी को अब सवालों के जवाब सबूतों के साथ पेश करने होंगे। खैर अभी भी ईडी की तरफ से तमाम सबूत कोर्ट में पेश किए गए। बताया गया कि शराब घोटाले में ईडी के पास इतने सबूत है कि उन्हें केजरीवाल को गिरफ्तार करना पड़ा। खैर केजरीवाल के वकील बार बार सबूत गवाहों को लेकर दलील देते रहे। बताते रहे कि केजरीवाल जांच में सहयोग कर रहे थे उन्हें गिरफ्तार करना जरूरी नहीं था। लेकिन जब ईडी ने बोलना शुरू किया।  सबूत दिखाए। तो केजरीवाल के वकील की बोलती बंद हो गई ।ED ने छुटने ही कहा कि केजरीवाल को एक दो नहीं बल्कि 9 समन भेजे गए । केजरीवाल एक भी समन पर ना तो पेश हुए ना ही जांच में सहयोग किया ।और केस की जांच ऐसे मोड़ पर थी । सभी आरोपियों से पूछताछ जरूरी थी। इसलिए केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया ।बता दें कि ईडी ने हाईकोर्ट के फैसले का हवाला भी सुप्रीम कोर्ट में दिया। बता दें कि 9 अप्रैल को दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को सही बताया था। हाईकोर्ट ने कहा- ED के पास गिरफ्तारी के पर्याप्त सबूत हैं। इसके बाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ 10 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी ।जिसपर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है जल्द धमाकेदार फैसला आने की उम्मीद है।  यही वजह है जेल में बंद केजरीवाल की धड़कने लगातार बढ़ती जा रही है। 


Advertisement
Advertisement