योगी को लेकर 13 साल के बाल संत ने शंकराचार्य को दिखाया सच का आईना !

महाकुंभ, विश्व का सबसे बड़ा ग्लोबल इवेंट महाकुंभ, संन्यासियों का विशालकाय मेला, महाकुंभ, सनातन की प्राचीनतम परंपरा, महाकुंभ, मोक्ष प्राप्ति का सुअवसर, महाकुंभ, पापों से मुक्ति पाने का माध्यम, महाकुंभ, मन और तन की शुद्धि का कार्यक्रम। इन दिनों संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ की रौनक़ चरम पर है और प्रसिद्धि सात समंदर पार तक है। अब जब महाकुंभ समापन में 20 दिनों का समय बचा है, ऐसे में नागा सन्यासियों का बैग पैक हो चुका है और श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। इन सबके बीच महाकुंभ हादसे को लेकर शंकराचार्य और योगी प्रशंसकों के बीच आर-पार की ज़ुबानी जंग छिड़ी हुई है। मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ में मारे गये लोग और घायलों को लेकर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सवालों के कठघरे में खड़ा कर रखा है। महाकुंभ हादसे से शंकराचार्य इस कदर आहत हुए कि उन्होंने योगी बाबा के इस्तीफ़े की माँग कर डाली, जिसको लेकर अब उन्हीं पर 13 अखाड़े समेत संतों की नाराज़गी देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र से महाकुंभ आए 13 साल के बाल संत श्री कृष्णा दुबे जी महाराज ने शंकराचार्य के ख़िलाफ़ बिगुल फूंक दिया। 13 साल के इस बाल संत ने योगी को लेकर 53 साल के शंकराचार्य को सच का कौन सा आईना दिखाना चाहा। देखिये उन्हीं के इस Exclusive Interview में