Advertisement

400 पार पर Modi को चिढ़ा रही विपक्षी ताक़तों पर भारी पड़ी 26 साल पुरानी भविष्यवाणी

चुनाव से पहले देशभर की विपक्षी पार्टियों ने एक सुर में मोदी के जाने की भविष्यवाणी की लेकिन आज उनकी इसी भविष्यवाणी के उलट। देश में मोदी 3.0 का आग़ाज़ हो रहा है। ऐसे में ये कहना ग़लत नहीं होगा कि मोदी जी की 26 साल पुरानी भविष्यवाणी के आगे उनके तमाम विरोधी स्वाहा हो चुके हैं।
400 पार पर Modi को चिढ़ा रही विपक्षी ताक़तों पर भारी पड़ी 26 साल पुरानी भविष्यवाणी

4 जून को आए लोकसभा चुनाव के नतीजों ने विपक्षी ख़ेमे में ख़ुशियों की बहार ला दी. कांग्रेस का मोदी मुक्त सपना तो पूरा नहीं हुआ, लेकिन पीएम मोदी 400 पार नहीं कर पाए, इस बात की ख़ुशी में वो नाचने लगे लेकिन क्या आप जानते हैं, नतीजों के साथ पीएम मोदी की 26 साल पुरानी एक ऐसी भविष्यवाणी सत्य हुई, जिसमें विरोधी भी स्वाहा हो चुके हैं। क्या कहती है मोदी जी की ख़ुद की  26 साल पुरानी भविष्यवाणी, जिसमें NDA का भविष्य छिपा है। देखिये धर्म ज्ञान की इस ख़ास रिपोर्ट में

4 जून के दिन भाजपा को 240 सीटें क्या आई तमाम विपक्षीय पार्टियों ने चारों तरफ़ हल्ला कर दिया कि मोदी की हार हुई है मोदी की हार हुई है क्योंकि भाजपा बहुमत से दूर थी लेकिन भाजपा के घटक दलों के कुनबे ने यानी की NDA बहुमत से भी ज़्यादा सीटें लाने में क़ामयाब रहा और आज NDA की 293 सीटों के साथ देश में एक बार फिर मोदी सरकार आ रही है और इसी के साथ NDA को लेकर भाजपा के घटक दलों को लेकर  नायडु-नीतीश को लेकर पीएम मोदी की 26 साल पुरानी भविष्यवाणी सत्य हुई। आज की तस्वीर ये कहती है कि 2024 के नतीजे NDA की महा विजय है मज़बूत गठबंधन की सरकार है हम ना हारे थे और ना हारेंगे लेकिन क्या आप जानते हैं, NDA की आज की तस्वीर पीएम मोदी ने 26 साल पहले ही देख ली थी।

26 साल पहले भाजपा के सबसे युवा महासचिव रहते हुए मोदी जी ने एक चैनल को दिये इंटरव्यू में इस बात की भविष्यवाणी करते हुए ये कहा था, कि देश के राजनीतिक इतिहास में एनडीए सबसे सफल गठबंधन साबित होगा। देखा जाए, तो मोदी जी की 26 साल पुरानी यही भविष्यवाणी सत्य हुई है..क्योंकि एनडीए ही देश में पहला गठबंधन था, जिसकी सरकार पूरे पांच साल तक चली..अटल जी ने 24 दलों को लेकर 5 साल तक सरकार चलाई फिर 2014 से लेकर 2019 और अब 2024 बैक टू बैकदेश की सत्ता पर सफल एनडीए की सरकार रही हैं। 

हालाँकि गठबंधन की सरकार को लेकर 26 साल पहले मोदी जी ने ये भी कहा था कि एनडीए किसी को हराने, किसी का रास्ता रोकने जैसी संकुचित सोच के साथ नहीं बनाया गया है, बल्कि एनडीए का मकसद राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ देश को स्थिर शासन देना है। चुनाव से पहले देशभर की विपक्षी पार्टियों ने एक सुर में मोदी के जाने की भविष्यवाणी की लेकिन आज उनकी इसी भविष्यवाणी के उलट देश में मोदी 3.0 का आग़ाज़ हो रहा है। ऐसे में ये कहना ग़लत नहीं होगा कि मोदी जी की 26 साल पुरानी भविष्यवाणी के आगे उनके तमाम विरोधी स्वाहा हो चुके हैं। 


Advertisement

Related articles

Advertisement