PM मोदी की आँखों के सामने बिल गेट्स की 15 साल पुरानी 5 भविष्यवाणियाँ हो रही हैं सत्य
संन्यासी से राजनेता और राजनेता से प्रधानसेवक बने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा चुनौतियों का डंटकर सामना किया है। विषम से विषम परिस्थितियों में ख़ुद को साबित करके दिखाया फिर चाहे गुजरात दंगों का समय हो या फिर 2014 में केंद्र की राजनीति में एंट्री मारनी हो ।कार्यकर्ता से प्रधानमंत्री बनने का सफ़र तय करने वाले मोदी कभी कोई चुनाव नहीं हारे कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, बिना थके, बिना रुके ‘ऑटोपायलट मोड' में रहने वाले पीएम मोदी आज सफलता की बुलंदियों पर है। देशहित में लिये गये उनके निर्णयों ने भारत की तस्वीर बदल दी, इस कड़ी में दुनिया की सबसे बड़ी दौलतमंद शख़्सियत बिल गेट्स की 25 साल पुरानी भविष्यवाणी भी भारत के भविष्य को आकार दे रही है, हिंदू राष्ट्र को लेकर बिल गेट्स के ज़ुबान से निकली एक-एक बातें आज पीएम मोदी की आँखों के सामने सत्य हो रही हैं।बिल गेट्स को ब्रहम मुहूर्त का रहस्य बताने वाले पीएम मोदी आज उन्हीं की सत्य होती भविष्यवाणियों से अचंभित हैं।क्या है ये पूरा मामला आईये आपके बताते हैं।
लगभग 5 महीने पहले PMO से एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली, जिसने देश के दुश्मनों को जलाकर राख कर दिया। पीएम मोदी के साथ माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और अरबों पति के मालिक बिल गेट्स दिखे दोनों के बीच एक लंबी बातचीत हुई, जिसे पूरी दुनिया ने सुना।इसी मुलाक़ात में बिल गेस्ट ने पीएम मोदी से उनकी सफलता से जुड़ी दैवीय शक्ति के बारे में जानने की दिलचस्पी दिखाई, जिस पर पीएम मोदी ने उन्हें ब्रह्म मुहूर्त की शक्ति से रूबरू करवाया ।दोनों के बीच की इसी केमिस्ट्री को देखते हुए ना सिर्फ़ भारत , बल्कि समूचे विश्व को लेकर बिल गेट्स की 25 साल पुरानी 5 बड़ी भविष्यवाणियाँ वायरल हो रही है और सबसे दिलचस्प बात ये कि मोदी युग में ये एक-एक भविष्यवाणी सत्य हो रही हैं…आईये नज़र डालते हैं, बिल गेट्स की सत्य सिद्ध हो रहीं 5 बड़ी भविष्यवाणियाँ।
- 25 साल पुरानी की गई पहली भविष्यवाणी
आज से कुछ साल पहले जब नोकिया और फिलिप्स जैसे फोन सामने आए थे, तभी बिल गेट्स ने अपनी किताब में लिखा था कि ताजा खबर देखने से लेकर फ्लाइट के टिकट बुक करने और फाइनेंशियल मार्केट से जुड़ी सभी चीजें मोबाइल पर उपलब्ध रहेंगी और मोबाइल से लोगों की जिंदगी बेहद आसान हो जाएगी।देखा जाए तो ये सब हो रहा है।
- 25 साल पुरानी की गई दूसरी भविष्यवाणी
बिल गेट्स ने सालों पहले इस बात का संकेत दे दिया था कि ऑनलाइन फाइनेंस काफी आम हो जाएगा। शॉपिंग करने से लेकर परिवार और दोस्तों को पैसे भेजने के लिए लोग ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करेंगे। यह भविष्यवाणी भी सच हो गई है।
-25 साल पुरानी की गई तीसरी भविष्यवाणी
आगे की सोचने वाले बिल गेट्स ने 25 साल पहले ये भांप लिया था कि सोशल मीडिया पर चैटिंग और वीडियो कॉल जैसी चीजें लोगों की ज़िंदगी का हिस्सा बन जाएँगी, सौ बात की एक बात ये कि । फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हॉट्सएप जैसे ऐप्स के बिना अब लोगों का गुजारा नहीं होता है।
- 25 साल पुरानी की गई चौथी भविष्यवाणी
अपनी सुविधा अनुसार, घर और ऑफिस जैसे रोजमर्रा के कामों के लिए वर्चुअल असिस्टेंट रखना, ये हर किसी की कल्पने से परा था, लेकिन बिल गेट्स इस बात की भविष्यवाणी पहले ही कर चुके थे, जो आज हो भी रहा है।
- 25 साल पुरानी की गई पाँचवीं भविष्यवाणी
घर बैठे-बैठे नौकरी हासिल करना यानी ऑनलाइन नौकरी, आप इसे बिल गेट्स का आईडिया कहे या फिर भविष्यवाणी, सच तो यही है कि ये आज की हक़ीक़त है। 90 तक नौकरियों की तलाश में लोगों को घर से बाहर दर-दर भटकना पड़ता था, लेकिन आज ऐसा बिलकुल नहीं है, अब आप ऑनलाइन साइट्स के ज़रिये आसानी से नौकरी पा सकते हैं।
25 साल पहले की गई ये तमाम भविष्यवाणियाँ आज इस विश्व की हक़ीक़त बन चुकी है, यानी की बिल गेट्स ने जो कुछ भी आगे का सोचा, वो आज के संदर्भ में सत्य है। फिर चाहे हिंदू राष्ट्र भारत हो या फिर कोई इस्लामिक दुनिया या फिर यूरोपीय देश।