Advertisement

चार धाम यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलने वाली है बड़ी ख़ुशख़बरी !

उत्तराखंड में 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है चार-धाम यात्रा, हर साल की तरह इस बार भी लाखों श्रद्धालुओं के आने की आशंका जताई जा रही है, इसी को लेकर प्रशासन भी सतर्क नजर आ रहा है। श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए इस बार प्रशासन ने कई अहम फैसले लिए हैं। पूरी जानकारी जानने के लिए देखिए धर्म ज्ञान की खास रिपोर्ट!
चार धाम यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलने वाली है बड़ी ख़ुशख़बरी !

भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ मंदिर सभी हिन्दुओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है, यह मंदिर उत्तराखंड के चार-धाम और पंच केदार यात्रा का महत्वपूर्ण हिस्सा है। हर साल दुनिया भर से लोग शांति और आध्यात्म की तलाश में यहाँ आते हैं। इस बार भी जल्द ही केदारनाथ धाम के कपाट खुलने वाले हैं, इसी को लेकर प्रशासन भी सतर्क नजर आ रहा है। लोगों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बार प्रशासन ने कई अहम फ़ैसले लिए हैं, रास्तों से बर्फ़ हटाने से लेकर अस्पताल की सुविधा हो या फिर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की तैयारियाँ कैसी चल रही हैं।

प्राचीन समय से ही उत्तराखण्ड को देवों की भूमि देव भूमि कहा जाता है, यहाँ कई ऋषियों संतों और महापुरुषों ने जन्म लिया है। यहाँ कई ऐसे तीर्थ स्थान हैं जहां आज भी दूर-दूर से लोग दर्शन करने आते हैं जैसे की उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध चार धाम, जिसकी यात्रा करने के लिए भक्तों में अलग ही उत्सुकता देखने को मिलती है, क्योंकि ऐसी मान्यता है कि हिन्दू धर्म में इन चारों धामों यानि गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ को मोक्ष प्राप्ति का द्वार माना जाता है, इन चारों धामों की यात्रा करने से मनुष्य को सभी पापों से मुक्ति मिलती है और इसी मान्यता के चलते हर साल लाखों श्रद्धालुओं का जमावड़ा भी यहाँ देखने को मिलता है। तो चलिए जानते हैं कि…

कब शुरू होगी चार धाम यात्रा

महादेव के भक्तों के लिए खुशखबरी, 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है उत्तराखंड में चार धाम यात्रा। 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खोल दिए जाएंगे, 2 मई को केदारनाथ के कपाट खोले जाएंगे, इसी के साथ 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे। हर साल चार धाम यात्रा के लिए लाखों लोग उत्तराखंड पहुंचते हैं और इस बार भी लाखों लोगों के आने की संभावना है। वहीं सरकार भी सभी श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर तैयारियों में जुटी हुई नजर आ रही है।

अस्पतालों का निर्माण

इस बार लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ चुका है और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने कई अहम निर्णय लिए हैं, जैसे कि इस बार केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में दो अस्पताल बनवाए जा रहे हैं, जिनमें 17 बेड केदारनाथ और 45 बेड बद्रीनाथ के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे! इसी के साथ चार धाम यात्रा के दौरान 25 विशेषज्ञ डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे ताकि आपातकालीन स्थिति के दौरान किसी भी श्रद्धालु को जान का खतरा न हो सके। इसके अलावा 31 जांच केंद्रों के साथ 154 एंबुलेंस को तैनात करने का फैसला लिया गया है।

चार धाम मार्ग से हटाए जा रहे हैं ग्लेशियर

हर साल की तरह इस बार भी केदारनाथ धाम में तेज बर्फबारी के चलते 5 यात्रा मार्गों पर बर्फ के बड़े-बड़े ग्लेशियर जमा गए हैं। इसलिए यात्रा शुरू होने से पहले इन ग्लेशियरों को हटाने के लिए 50 से ज्यादा मजदूर अभी से कार्यरत हैं। हालांकि प्रशासन समय की कमी को देखते हुए जल्द से जल्द बर्फ हटाने की तैयारियों में जुटा नजर आ रहा है। रास्ते के साफ होते ही केदारनाथ धाम में जरूरी चीजों और मंदिर की आवश्यक सामग्री को पहुंचाया जाएगा।

गाड़ियों की ग्रीन कार्ड के बिना एंट्री बैन

इस बार लोगों में चार धाम यात्रा को लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही है। इसी को लेकर उत्तराखंड सरकार का एक और फैसला सामने आ रहा है। देहरादून आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि इस साल के लिए लगभग 1800 गाड़ियां उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे तीर्थयात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा मिल सके। आरटीओ विभाग टूर-ट्रैवल ऑपरेटरों और टैम्पो ट्रेवल्स एसोसिएशन के साथ बैठक कर रहा है, ताकि परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके। वहीं चार धाम यात्रा के दौरान चलने वाले सभी कमर्शियल वाहनों के चालकों को ग्रीन कार्ड के बिना एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके लिए 1 महीने पहले ही ग्रीन कार्ड जारी किया जाएगा। इसके अलावा आपको बता दें कि सिर्फ पीली प्लेट गाड़ियों के लिए ग्रीन कार्ड बनाना जरूरी है, फिर चाहे गाड़ी अपने ही प्रदेश की क्यों न हो।

चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन सुविधा

चार धाम यात्रा के लिए 20 मार्च से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले चार धाम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और सभी डिटेल भरें। इसी के साथ श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए शुरुआती 15 दिनों तक रजिस्ट्रेशन सेंटर 24 घंटों तक खोले जाएंगे।



Advertisement
Advertisement