Advertisement

महाकुंभ में में 144 साल बाद बनने वाले धमाकेदार संयोग में किनकी चमक उठेगी किस्मत ?

ज्योतिषों के अनुसार इस बार का महाकुंभ बेहद ही शुभ होने वाला है क्योंकि 144 सालो बाद पूर्ण महाकुंभ का दुर्लभ संयोग बन रहा है ऐसे में आप भी कुछ उपायों के जरिये अपनी सोई हुई किस्मत को जगा सकते है , ये संयोग पूरे 144 सालो के बाद देखने को मिलेगा ,ऐसे में आप हनुमान जी की पूजा अर्चना के द्वारा अपने भाग्य को बदल सकते है, अगर आप भी महाकुंभ में जाने का सोच रहे है तो नागा साधुओं से आशीर्वाद लेना न भूले कई सालो के बाद दिखने वाला इन साधुओं के पास अपार शक्तियाँ होती है इनके आशीर्वाद मात्र से ही बंद भाग्य के दरवाज़े खुल जाते है। तो ये थी कुछ जानकारी जो हर हिन्दू को जानना बहुत आवश्यक है।
महाकुंभ में में 144 साल बाद बनने वाले धमाकेदार संयोग में किनकी चमक उठेगी किस्मत ?

हिन्दू धर्म में महाकुंभ का बहुत ज्यादा महत्व होता है , क्योंकि  समुन्द्र मंथन के दौरान जब भगवान और असुरों के बीच अमृत पाने के लिए युद्ध चल रहा था तब कुछ अमृत की बुँदे जिन स्थानों पर गिरी थी उनमें प्रयागराज भी शामिल था , इसी कारण से ये महापर्व प्रयागराज में भी मनाया जाता है , ये मेला हिन्दू धर्म का सबसे पवित्र मेला माना जाता है , 12 सालो के बाद आने वाले इस मेले में लाखों की संख्या में नागा साधुओं का जमावड़ा देखने को मिलता है , जिन व्यक्तियों को इन बाबाओं का आशीर्वाद मिलता है बहुत ही भाग्यशाली व्यक्ति माने जाते है , गंगा यमुना और सरस्वती जैसी पवित्र नदियों के इस संगम में इन नागा साधुओं के शाही स्नान की व्यवस्था की जाती है उसके बाद ही सभी भक्तजनों को शाही स्नान करने की अनुमति दी जाती है। और इस बार 2025 में महाकुंभ का आयोजन शुरू होने जा रहा है ये आयोजन ज्योतिषों की राय के अनुसार ही होता है , और इस महापर्व का नागसाधुओ को बेसब्री से इंतजार रहता है , क्योंकि यही वो महापर्व है जब नागसाधुओ से आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त होता है, इस बार का महाकुंभ बेहद ही शुभ होने वाला है क्योंकि 144 सालो बाद पूर्ण महाकुंभ का दुर्लभ संयोग बन रहा है।  


आखिर कैसे 144 सालो बाद महाकुंभ का विरल संयोग बन रहा है ?

ज्योतिषों की राय के अनुसार 12 सालो के बाद महाकुंभ का संयोग बनता है और 144 सालो बाद पूर्ण महाकुंभ संयोग बनता है , और 2025 का यही वो महापर्व है जब 144 सालो बाद पूर्ण महाकुंभ का संयोग बन रहा है , क्योंकि इस बार 12 -12 के बारह चरण पूरे हो रहे है जिसकी वजह से 144 सालों बाद ऐसा दुर्लभ संयोग बनने वाला है।  इस बार का ये महापर्व बहुत ही ऐतिहासिक और विरल रहने वाला है , क्योंकि ग्रहों , स्थिति , तिथि और हर गतिविधि अनुकूल है , इस साल का शुभ मूलांक 9 है और अगर देखा जाए तो 2025 की भी सभी संख्याओं (2+0+2+5) का योग भी 9 ही है ,जो मंगल गृह के  ऊर्जा , साहस, और इच्छाशक्ति का कारक माना जाता है, क्योंकि मंगल गृह के स्वामी हनुमान जी होते है उनके होते हुए किसी भी चीज की चिंता न करे महाकुंभ के दौरान लाल , पीले और नारंगी रंग के वस्त्र धारण करे गरीबों को भोजन करवाएं इससे हनुमान जी की सीधी कृपा आप पर बानी रहेगी। और इन उपायों से आप 2025 के महाकुंभ को और शुभ बना सकते है इसके अलावा अगर  बात की जाये तो 144 सालों का योग भी  (1+4+4) 9 ही है , जिसके कारण ये संयोग और विशेष बन रहा है , इस महाकुंभ के बेहद ही सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे कुछ राशियों के लिए बहुत ही शुभ रहने वाला है 2025 का महाकुंभ , आखिर किन राशियों की किस्मत चमकाएगा ये महाकुंभ  ? 


आखिर किन राशियों के लिए शुभ है 2025 का महाकुंभ 

मेष राशि 

मेष राशि के लिए इस बार का महाकुंभ मेला अत्यंत शुभ और लाभकारी है , आपको बता दें  की मेष राशि का स्वामी गृह मंगल है, और इस महापर्व के दौरान मंगल गृह की स्थिति बहुत ही शुभ रहने वाली है , जिसके कारण मेष राशि के ज्ञातको में आत्मविश्वास में वृद्धि होगी , आध्यात्मिक गतिविधियों की तरफ आपका ध्यान ज्यादा रहेगा जिसकी वजह से आपको मानसिक शांति भी महसूस होगी , यही समय आपके लिए उचित है जब आप अपने लक्ष्यों को पाने के लिए मेहनत कर सकते है , इस साल आपको काम समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।    


मकर राशि 

मकर राशि के लिए भी 2025 का महाकुंभ बेहद ही शुभ रहने वाला है , आपको बता दे की मकर राशि का स्वामी शनि होता है महाकुंभ के दौरान इस राशि  के ज्ञातको को अपने कार्यों में सफलता मिलेगी , या ये कह सकते है के उनके अनुशासन का अच्छा फल मिलने वाला है , अगर उपायों की बात करे तो जरुरतमंदो को दान करे , योग , और ध्यान को भी महत्व दे इससे काफी सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे , साथ ही मकर राशि के ज्ञातको को व्यवसाय में भी लाभ मिलेगा। 


वृषभ राशि 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृषभ राशि का स्वामी शुक्र और बृहस्पति को माना जाता है , और 2025  महाकुंभ के दौरान शुक्र और बृहस्पति की स्थिति भी अनुकूल रहेगी, जिसके कारण वृषभ राशि के ज्ञातको को आर्थिक लाभ होगा साथ ही सफलता के रास्ते भी खुलेंगे , वृषभ राशि के ज्ञातको के रिश्तों में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे, वृषभ राशि के ज्ञातको को ध्यान और आत्म चिंतन करना चाहिए , और दूसरों की सहायता करने से भी लाभ होगा। 


सिंह राशि 

ज्योतिषों के अनुसार सिंह राशि का स्वामी सूर्य और वृहस्पति को मन जाता है इस समय दोनों गृहों की स्तिथि अनुकूल रहेगी , सिंह राशि के ज्ञातको के आत्मविश्वास और मनोबल में वृद्धि होगी , ये समय आपके करियर में सफलता देगा। और इसी महाकुंभ के दौरान आपके व्यवसाय में भी उन्नति होगी , धैर्य और शांति बनाये रखे सब शुभ होगा।  


ज्योतिषों के अनुसार इस बार का महाकुंभ बेहद ही शुभ होने वाला है क्योंकि 144 सालो बाद पूर्ण महाकुंभ का दुर्लभ संयोग बन रहा है ऐसे में आप भी कुछ उपायों के जरिये अपनी सोई हुई किस्मत को जगा सकते है , ये संयोग पूरे 144 सालो के बाद देखने को मिलेगा ,ऐसे में आप हनुमान जी की पूजा अर्चना के द्वारा अपने भाग्य को बदल सकते है, अगर आप भी महाकुंभ में जाने का सोच रहे है तो नागा साधुओं से आशीर्वाद लेना न भूले कई सालो के बाद दिखने वाला इन साधुओं के पास अपार शक्तियाँ होती है इनके आशीर्वाद मात्र से ही बंद भाग्य के दरवाज़े खुल जाते है। तो ये थी कुछ जानकारी जो हर हिन्दू को जानना बहुत आवश्यक है।

Advertisement

Related articles

Advertisement