9 Oct से 4 Feb तक, गुरु उलटी गति से वृषभ वलो को क्या-क्या देंगे आचार्य राकेश चतुर्वेदी की भविष्यवाणी
चाल में देवगुरु बृहस्पति एक लंबे समय बाद उलटी गति से चलेंगे, जिसका फ़ायदा-नुकसान वृषभ को क्या होगा? रिश्तों से लेकर आर्थिक मोर्चे पर कितना बड़ा बदलाव आएगा, बता रहे हैं आचार्य राकेश चतुर्वेदी जी। देखिये सिर्फ़ धर्म ज्ञान पर।