8 सालों की अग्निपरीक्षा के बाद क्या योगी हिंदू राष्ट्र को बना पाएंगे विश्व गुरु ? बड़ी भविष्यवाणी

मठाधीश योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री की ज़िम्मेदारी सँभाले 8 साल पूरे हो चुके हैं और इन 8 सालों में गेरुआ रंग की लीडरशिप में दुनिया ने उत्तर प्रदेश को चमकते हुए देखा है. योगी के काम ने सेवा, सुरक्षा और सुशासन का परिचय दिया है. इन 8 सालों में यूपी के गिरते ग्राफ़ को योगी बाबा ने उठाया है. तरक़्क़ी की बुलिंदियों पर पहुँचाया है. गुंडे-माफियों की गर्दन मरोड़कर यूपी को अपराध मुक्त प्रदेश बनाने की कोशिश की है. सुरक्षा के नाम पर आज भी एंटी रोमियो स्क्वाड और महिला PAC बटालियन फ़ुल एक्टिन मोड़ में है. यूपी की कोना-कोना CCTV से लैस है. उद्योगपतियों की पहली पसंद बनता उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।बेरोजगारी दर 18% से घटकर 3% रह गई है। पूरे प्रदेश में 80 मेडिकल कॉलेज के चलते मेडिकल क्रांति आ गई है..महाकुंभ के बाद पर्यटन सेक्टर में यूपी इतिहास रच चुका है. कुल मिलाकर देखा जाए, तो इन 8 सालों में योगी यूपी के लिए उपयोगी साबित हुए हैं और उसी का नतीजा है. अब पूरे में योगी की डिमांड होने लगी है. आज के योगी में कल का मोदी देखा जा रहा है, लेकिन क्या पीएम मोदी की तरह बाबा की तक़दीर में अत्यधिक टिकाऊ राज योग है ? मोदी मैजिक के बाद गेरुआ लीडरशिप भारत को कहां से कहां पहुंचा देगा ? अब नहीं, तो फिर कब विश्व पटल पर विश्व गुरु का क्राउन भारत के शीश पर सजेगा ?