Advertisement

आखिर कैसे काल सर्प दोष ने बनाया मोदी को प्रधामंत्री ?

काल सर्प दोष सुनने में भयानक सा लगता है लेकिन पीएम मोदी की कुंडली में इसी काल सर्प दोष ने उन्हें एक कार्यकर्ता से कैसे प्रधानमंत्री बना दिया, आख़िर क्या होता है ये काल सर्प दोष आख़िर कैसे निवारण कर सकते है इस काल सर्प दोष का और स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में साँप दिखने का क्या मतलब होता है।
आखिर कैसे काल सर्प दोष ने बनाया मोदी को प्रधामंत्री ?

काल सर्प दोष के नाम से ही दुनिया घबरा जाती है लेकिन इसी काल सर्प दोष के कारण पीएम मोदी ने एक कार्यकर्ता से प्रधानमंत्री तक का सफ़र तय किया है तो क्या कोबरा जैसे भयानक साँप भी पीएम मोदी के सपने में आते है क्या सच में मोदी एक बार फिर इसी प्रचंड काल सर्प दोष के कारण प्रधानमंत्री की कुर्सी का सफ़र तय कर पायेंगे और आख़िर जब हमें ये साँप सपने में दिखते हैं तो इनका क्या मतलब होता है आज इस विडियो में आप सभी को बारीकी से इन सब चीजों के बारे में बताएँगे। 

ज्योतिषों के अनुसार ये काल सर्प दोष बहुत अशुभ माना जाता है कहते है जब किसी व्यक्ति की कुंडली में ये दोष लग जाये तो उसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और इतना ही नहीं जब काल सर्प दोष होता है तो व्यक्ति को सपने में मृत परिजन उसका गला दबाते हुए दिखाई देता है लेकिन पीएम मोदी के कुंडली में काल सर्प दोष है तो वो एक कार्यकर्ता से प्रधानमंत्री कैसे बन गये, इसका उत्तर देते हुए सुमिताचार्या जी महाराज ने क्या कहा सुनिये "अगर आपकी कुंडली में भी कालसर्प दोष हो तो आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इससे बचने के लिए आपको पूरे विधि विधान से पूजा करना बेहद जरुरीं है  तो चलिए जानते है कि आख़िर क्या है ये काल सर्प दोष, आख़िर क्या लक्षण है काल सर्प के, और आख़िर क्या लक्षण है काल सर्प के। 


क्या है काल सर्प दोष 

देखिए ज्योतिषों के अनुसार कुंडली में काल सर्प दोष राहु और केतु की स्थिति पर निर्भर करता है जब व्यक्ति के जन्मांक चक्र में राहु और केतु की स्थिति सामने होती है और सातों गृह नंदु के एक तरफ़ आ जाए और दूसरी ओर कोई ग्रह न हो तो ऐसी स्थिति में बनता है काल सर्प दोष । 


क्या लक्षण है काल सर्प दोष के ?

अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में काल सर्प दोष है तो वो उस व्यक्ति को रोज़ाना सपने में साँप दिखाई देते है। चाहें कितना भी परिश्रम कर लें उसके बाद भी सफलता नहीं मिलती है , ऐसा व्यक्ति हमेशा परेशानियों से घिरा रहता है , हमेशा सोचने के बाद भी ग़लत निर्णय ही लेता है और इतना ही नहीं ऐसे व्यक्ति के गुप्त शत्रु भी काफ़ी ज़्यादा होते है चलिए अब जान लेते है काल सर्प दोष से कैसे बचा जा सकता है । 


काल सर्प दोष से कैसे बचें ?

अगर आप वाक़ई काल सर्प दोष से बचना चाहते है तो श्रावण मास में भगवान शिव का रुद्राभिषेक करें , शिवलिंग पर मिश्री, दूध, और शहद अर्पित करें , भगवान कृष्ण के मोर पंख को घर में रखकर कृष्ण की पूजा करें। बहते पानी में चाँदी के नाग-नागिन बहाएं इसके साथ ही राहु को शांत करने के लिए शिव मंदिर में राहु की पूजा करें इन उपायों से भी आपको राहत मिलेगी लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की अक्सर हम सभी के सपने में साँप, मृत परिजन आते रहते है ऐसे सपनों से हम काफ़ी डर भी जाते है लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार इन सपनों का क्या अर्थ है आइये जानते है……


सपनों में सांपों का दिखाई देना 

स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर हमारे सपने में सांप आक्रोश में दिखाई देता है तो ये अशुभ संकेत है अपने डर कमजोरीयों को आप पहचानें और उस पर कार्य करें।  लेकिन वहीं अगर ये साँप आक्रोश में न हो तो ऐसा सपना आना शुभ माना जाता है।अगर ऐसा सपना आपको कोई कार्य शुरु होने से पहले आता है तो ये आपके कार्य सफल होना का संकेत है आपको इस कार्य में तरक़्क़ी मिलने वाली है। 

सपने में यदि कोबरा आपके आस पास घूमता हुआ दिखाई देता है तो इसका मतलब है के आप अपने आस-पास के लोगों से सावधान रहे, हो सकता है के कोई आपको नुक़सान पहचाना चाहता हों । यदि आप सपने में साँप को मारते हुए देखते है तो इसका मतलब है कि आप जल्द ही अपने शत्रुओं पर जीत हासिल करेंगे। सपने में सफ़ेद या रंगीन साँप देखना ये संकेत देता है आपकी क़िस्मत जल्द ही बदलने वाली है। 

Advertisement
Advertisement