Advertisement

Basant Panchami के बाद Maha Kumbh से बिहारियों ने बताया भगदड़ का आंखों देखा सच!

प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ दुनिया भर में चर्चाओं का केन्द्र बना हुआ है लोग दुनिया भर से महाकुंभ में अमृत स्नान करने आ रहे है मौनी अमावस्या के दौरान भी कई लोग दुनिया भर से महाकुंभ में स्नान करने आये थे लेकिन लोगों की तादात इतनी ज्यादा हो गई कि प्रशासन के लिए भीड़ पर काबू कर पाना मुश्किल हो गया और भगदड़ के कारण 30 से भी ज्यादा लोंगो की मौत हो गई जिसके कारण मौनी अमावस्या का अमृत स्नान स्थागित कर दिया कर दिया था, लेकिन इस बार बसंत पंचमी पर योगी सरकार की कैसी व्यवस्था थी, कितनी भीड़ थी और लोगों का इस भगदड़ के बाद कैसा रिएक्शन था जानने के देखें धर्म ज्ञान की खास कवरेज ।
Advertisement

Related articles

Advertisement