बांग्लादेश में हुए तख्तपलट के बाद Nostradamus द्वारा की गई भविष्यवाणीयों पर अचानक ध्यान देने लगे इस्लामिक देश
रातों रात बांग्लादेश में हुए तख्तापलट ने मुल्क की तस्वीर बदल कर रखी दी। ना चाहकर भी शेख़ हसीना को ख़ुद के मुल्क से भागना पड़ा। सेना की ताक़त के आगे अपनी सत्ता गँवानी पड़ी और अब यूरोप से लेकर खाड़ी देशों में अपना नया ठिकाना ढूंढ रही हैं लेकिन क्या आप जानते हैं, हिंसा की आग में जल रहे बांग्लादेश की आज की तस्वीर सालों पहले फ़्रांस के भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस देख चुके थे। तभी तो 430 साल साल एशिया..यूरोप और मिडिल ईस्ट को लेकर उन्हीं की भयावह भविष्यवाणी आज दुनिया को डरा रही है।
450 साल पहले फ़्रांस के भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने जो कुछ भी कहा आज हक़ीक़त बनकर दुनिया के सामने है। नास्त्रेदमस ने द सैंचुरी नाम से एक किताब लिखी, जिसमें मौजूद कई ऐसी भविष्यवाणियाँ हैं, जो सत्य हो चुकी है और कई भविष्यवाणियाँ ऐसी हैं। जिनके सत्य होने का अनुमान लगाया जाता है हालाँकि कविताओं में लिखी इन भविष्यवाणियों को डिकोड करके हर किसी ने अपने According इन भविष्यवाणियों को दुनिया के सामने रखा। इन भविष्यवाणियों के आधार पर नास्त्रेदमस के हवाले से जिन भविष्यवाणियों में आने वाला कल देखा जा रहा है, उसमें गृह युद्ध और तख्तापलट का ज़िक्र मिलता है। द सैंचुरी नाम की किताब में नास्त्रेदसम के हवाले से ये लिखा गया है।