Advertisement

बांग्लादेश में हुए तख्तपलट के बाद Nostradamus द्वारा की गई भविष्यवाणीयों पर अचानक ध्यान देने लगे इस्लामिक देश

रातों रात बांग्लादेश में हुए तख्तापलट ने मुल्क की तस्वीर बदल कर रखी दी। ना चाहकर भी शेख़ हसीना को ख़ुद के मुल्क से भागना पड़ा। सेना की ताक़त के आगे अपनी सत्ता गँवानी पड़ी और अब यूरोप से लेकर खाड़ी देशों में अपना नया ठिकाना ढूंढ रही हैं लेकिन क्या आप जानते हैं, हिंसा की आग में जल रहे बांग्लादेश की आज की तस्वीर सालों पहले फ़्रांस के भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस देख चुके थे तभी तो 430 साल साल एशिया..यूरोप और मिडिल ईस्ट को लेकर उन्हीं की भयावह भविष्यवाणी आज दुनिया को डरा रही है।

बांग्लादेश में हुए तख्तपलट के बाद Nostradamus द्वारा की गई भविष्यवाणीयों पर अचानक ध्यान देने लगे इस्लामिक देश

रातों रात बांग्लादेश में हुए तख्तापलट ने मुल्क की तस्वीर बदल कर रखी दी। ना चाहकर भी शेख़ हसीना को ख़ुद के मुल्क से भागना पड़ा। सेना की ताक़त के आगे अपनी सत्ता गँवानी पड़ी और अब यूरोप से लेकर खाड़ी देशों में अपना नया ठिकाना ढूंढ रही हैं लेकिन क्या आप जानते हैं, हिंसा की आग में जल रहे बांग्लादेश की आज की तस्वीर सालों पहले फ़्रांस के भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस देख चुके थे। तभी तो 430 साल साल एशिया..यूरोप और मिडिल ईस्ट को लेकर उन्हीं की भयावह भविष्यवाणी आज दुनिया को डरा रही है। 

450 साल पहले फ़्रांस के भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने जो कुछ भी कहा आज हक़ीक़त बनकर दुनिया के सामने है। नास्त्रेदमस ने द सैंचुरी नाम से एक किताब लिखी, जिसमें मौजूद कई ऐसी भविष्यवाणियाँ हैं, जो सत्य हो चुकी है और कई भविष्यवाणियाँ ऐसी हैं। जिनके सत्य होने का अनुमान लगाया जाता है हालाँकि कविताओं में लिखी इन भविष्यवाणियों को डिकोड करके हर किसी ने अपने According इन भविष्यवाणियों को दुनिया के सामने रखा। इन भविष्यवाणियों के आधार पर नास्त्रेदमस के हवाले से जिन भविष्यवाणियों में आने वाला कल देखा जा रहा है, उसमें गृह युद्ध और तख्तापलट का ज़िक्र मिलता है। द सैंचुरी नाम की किताब में नास्त्रेदसम के हवाले से ये लिखा गया है। 


एशिया समेत यूरोप के कई देशों में गृह युद्ध जैसे हालात बनेंगे। कई देशों में विद्रोह होंगे और यह सत्ता परिवर्तन या गृह युद्ध के हालात पैदा करेंगे।नास्त्रेदसम, फ़्रांस भविष्यवक्ता, तख्तापलट बांग्लादेश में हुआ सरकार शेख हसीना की गई है। कट्टरता की आग में बंगाली हिंदू जल रहे हैं, तो फिर मिडिल ईस्ट से लेकर गल्फ़ देशों का इससे क्या कनेक्शन है ?  दरअसल नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी में कई दफ़ा इस बात का ज़िक्र मिलता है, 'गेहूं इतना ऊंचा उठेगा कि आदमी एक दूसरे को खा जाएंगे'। ग़ौरतलब ये कि देशों के बीच जंग झिड़ेगी। जिसका सबसे बड़ा उदाहरण रूस-यूक्रेन और इज़रायल -हमास का युद्ध है। इन्हीं के बीच आधे से ज़्यादा इस्लामिक मुल्क बंट चुके हैं। जॉर्डन और सऊदी अरब खुलकर इज़रायल के साथ आ गये हैं, दूसरी तरफ़ ब्रिटेन में भड़की हिंसा में मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। ईरान के आधी दुनिया से रिश्ते खराब चल रहे हैं। कुल मिलाकर देखा , जाए तो अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश जैसा हाल, गल्फ़ देशों का भी हो सकता है। जिसकी संभावना नास्त्रेदसम की भविष्यवाणियाँ जताती है।  इन सबके बीच ख़ुद को आज का नास्त्रेदमस बताने वाले ज्योतिषी प्रशांत किनी सबसे ज़्यादा वायरल हो रखे हैं..बांग्लादेश के तख्तपलट को लेकर उनकी 7 महीने पुरानी भविष्यवाणी सत्य सिद्ध हुई है। 4 दिसंबर 2023 को ही प्रशांत किनी ने बक़ायदा ट्विटर पर बांग्लादेश की बर्बादी की भविष्यवाणी कर दी थी। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें