Advertisement

योगी के राम राज्य में किंग मेकर बने अखिलेश यादव अयोध्या में मचाया धमाल

4 जून के दिन छा गई भैया जी की भविष्यवाणी योगी राज में अखिलेश को मिला रामलला का आशीर्वाद अयोध्या से किंग मेकर बन गये भैया जी ..देखिये सिर्फ़ धर्म ज्ञान पर
योगी के राम राज्य में किंग मेकर बने अखिलेश यादव अयोध्या  में मचाया धमाल

अब जो कि 2024 का रिज़ल्ट आउट हो चुका है भाजपा अकेले बहुमत लाने से चूकीं है लेकिन भाजपा का कुनबा 294 सीटें लाने में कामयाब रहा इस वक़्त  पर्दे के पीछे जोड़-तोड़ की राजनीति से सरकार बनाने की भी कोशिश हो रही है और दूसरी तरफ़ काशी में जीत की हैट्रिक लगा चुके पीएम मोदी अपनी तीसरी पारी खेलने के लिए तैयार बैठे हैं इसमें कोई शक नहीं कि 4 जून के नतीजों ने जहां मोदी विरोधियों के चेहरे खिला दिये दूसरी तरफ़ जीत कर भी हार की शिकन पीएम मोदी के चेहरे पर साफ़ देखी गई क्योंकि ना ही भाजपा अकेले अपने दम पर बहुमत लाने में कामयाब रही और ना ही 400 पार का सपना साकार हो पाया लेकिन इन सबके बीच सबसे चौंका देने वाले नतीजें प्रभु राम की नगरी अयोध्या से ऐसे वक्त में आए, जब राम लहर में अयोध्या मोदीमय हो रखी थी

दशकों के इंतज़ार के बाद मोदी राज में राम मंदिर का उद्धघाटन हुआ पीएम मोदी की मौजूदगी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई, लेकिन जीत का आशीर्वाद यूपी के भैया जी को मिल गया चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने जो भविष्यवाणी की, वो अंत सत्य सिद्ध हुई आलम ये है कि योगी के इसी राज राज्य में भैया जी किंग मेकर बन गये हैं, या फिर यूँ कहे कि अयोध्या से अखिलेश यादव की भविष्यवाणी धमाल मचा रही है या है ये पूरा मामला, देखिये धर्म ज्ञान की इस रिपोर्ट में 




उत्तर प्रदेश से हज़ारों उम्मीदें लगाए बैठी भाजपा को निराशा हाथ लगी प्रदेश की 80 की 80 सीटों जितने का ख़्वाब भाजपा देख रही थी भले ही समूचा चुनाव प्रचार पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ा जा रहा था लेकिन मेहनत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिख रही थी लेकिन जैसे ही यूपी के नतीजे सामने आए, 400 सीटों का सपना टूट गया समाजवादी पार्टी ने उमदा प्रदर्शन करते हुए भाजपा के रथ को 33 सीटों पर ही रोक दिया और 37 सीटों पर अखिलेश यादव जीत का परचंम लहराने में कामयाब रहे लेकिन इन सबके बीच एक सीट ऐसी रही, जिसकी जीतने की भविष्यवाणी भैया जी नतीजों से पहले ही कर चुके थे और वो सीट कोई और नहीं..बल्कि प्रभु राम की नगरी अयोध्या रही यहाँ से भाजपा उम्मीदवार लल्लू सिंह को करारी शिकस्त देते हुए अवधेश प्रसाद जीत गये हालाँकि इस जीत की भविष्यवाणी अखिलेश यादव भरे मंच से पहले ही कर चुके थे जिसका एक वीडियो इस वक़्त वायरल भी हो रहा है 


दरअसल अखिलेश यादव अयोध्या के फैजाबाद में अवधेश प्रसाद के पक्ष में प्रचार करने गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने मंच से अवधेश प्रसाद की तरफ देखते हुए उन्हें पूर्व विधायक कह दिया था। यह सुनते ही अवधेश प्रसाद की जान हलक में गई थी। तभी अखिलेश यादव ने उन्हें निश्चिंत करते हुए कहा था कि अब आप विधायक नहीं रहेंगे, अब आप सांसद बनने जा रहे हो।..


भैया जी की इसी भविष्यवाणी के आधार पर हर कोई यही कह रहा है कि योगी के राज राज्य में राम लला का आशीर्वाद पाने में भैया जी बाज़ी मार गये क्योकिं प्रदेश में सबसे ज़्यादा सीटें लेने में समाजवादी पार्टी सबसे ऊपर है 37 सीटों के साथ अखिलेश यादव इस वक़्त किंग मेकर की भूमिका में है  अब ये देखना बाक़ी है कि 4 जून की तस्वीर और कितना चौंकाएगी ?

Advertisement

Related articles

Advertisement