पुनर्जन्म को लेकर अक्षत गुप्ता का हैरतअंगेज़ खुलासा
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुनर्जन्म से क्या कमेक्शन है, ये तो मालूम नहीं लेकिन आपको ये ज़रूर बताएँगे कि बंगाल से बीजेपी सांसद सौमित्र खान पीएम मोदी को स्वामी विवेकानंद का अवतार बता चुके हैं।दावा करते हैं, जिस तरह से पीएम मोदी ने अपनी मां को खोने के बाद भी इस देश के लिए अपना जीवन समर्पित किया है, उससे मुझे लगता है कि वो आधुनिक भारत के नए युग के स्वामी जी हैं।दूसरी तरफ़, राजस्थान के बीजेपी विधायक ज्ञान चंद पारख को पीएम मोदी भगवान में शिव का अवतार दिखता है।महाराष्ट्र बीजेपी प्रवक्ता अवधूत वाघ बक़ायदा ट्वीट कर कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान विष्णु का ग्यारहवां अवतार हैं।इसी कड़ी में सैनफ्रांसिस्कों स्थित इंस्टीट्यूशन फ़ॉर दी इंटीग्रेशन ऑफ साइंस ।जिसमें पुनर्जन्म पर शोध किया और पीएम मोदी को लेकर ये दावा किया है कि पिछले जन्म में पीएम मोदी ने सर सैयद अहमद खान के रूप में मुस्लिम एकता और शैक्षिक प्रगति और अधिकारों के लिए काम किया है।