अमेरिकी Nostradamus की चौंका देने वाली भविष्यवाणी बता दिया कौन करेगा व्हाइट हाउस पर राज
भारत से सात समंदर पार अमेरिका एक ऐसा ताकतवर मुल्क हैं जिसके पास दुनिया की सबसे बड़ी एयर फ़ोर्स है। ताक़त के मामले में , दूसरे नंबर पर उसकी नेवी आती है। रूस के बाद दूसरी बड़ी परमाणु शक्ति भी कोई और नहीं, बल्कि अमेरिका है। विकसित देशों में अमेरिका टॉप पर है और आज उसी अमेरिका में सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है। अमेरिका को एक नया नेतृत्व मिलने जा रहा है। यही कारण है कि अमेरिकी राष्ट्रपति को लेकर एक बार फिर अमेरिकी नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी दुनियाभर में वायरल हो रही है। अमेरिका के भविष्य को लेकर अमेरिकी नास्त्रेदसम की आख़िरी भविष्यवाणी क्या कहती है, जिसका संबंध पीएम मोदी से भी है। देखिये इस पर हमारी ये ख़ास रिपोर्ट
विश्व शक्ति अमेरिका जहां इन दिनों राष्ट्रपति चुनाव की तस्वीर दिलचस्प होती जा रही है। डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ़ से जो बाइडन ने ख़ुद को रेस से बाहर करते हुए कमला हैरिस को आगे कर दिया है और मुक़ाबला किसी और से नहीं, बल्कि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से है। ट्रंप पहले भी अमेरिका की सत्ता सँभाल चुके हैं और कमला हैरिस के पास एक नया मौक़ा है, सत्ता तक पहुँचने का दोनों के बीच कड़ी टक्कर है और इसी सियासी मुक़ाबले में अमेरिकी हिंदुओं की कितनी बड़ी भूमिका देखने को मिलेगी। इसका अंदाज़ा इसी से लगाइये बीते 2 दशकों से अमेरिका में हिंदुओं का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है। बीते 9 सालों में पीएम मोदी ने विश्व पटल पर भारत की संस्कृति भारत की विरासत और भारत की परंपरा को उभारा है और आज उसी प्रभाव अमेरिका में देखने को मिल रहा है। आज अमेरिका का कोना-कोना हिंदुत्व के रंग से गुलजार है। इस समय अमेरिका में लगभग 20 लाख भारतीय मूल के अमेरिकी हैं, जिन्हें वोट देने का अधिकार है और देश की दिशा और दशा बदलने की ताकत। इन सबके बीच चुनाव को लेकर अमेरिकी नास्त्रेदसम कहे जाने वाले एलन लिक्टमैन हर किसी की ज़ुबान पर हैं। ये वहीं एलन लिक्टमैन हैं, जिनकी पिछले 10 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में से नौ भविष्यवाणियां एकदम सटीक बैठी है। जो कि इनकी 90 फ़ीसदी भविष्यवाणियां सही निकली हैं, इसलिए इन्हें अमेरिका का नास्त्रेदमस कहा जाता है और इन्हीं की भविष्यवाणी का इंतज़ार अब तक किया जा रहा है। अमेरिकी मीडिया को दिये इंटरव्यू में एलन लिक्टमैन ने कमला हैरिस के जीतने की भविष्यवाणी की है। उनका कहना है कि इस बार पांच नवंबर को उपराष्ट्रपति पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हराएंगी और व्हाइट हाउस को डेमोक्रेटिक को सौंपेंगी। अब जिन लोगों के मन में इस बात की शंका है कि आखिर किस आधार पर अमेरिकी नास्त्रेदमस भविष्यवाणी करते आए हैं, तो हम आपको बता दें। व्हाइट हाउस के लिए 13 कुंजी वाले concept को लेकर एलन लिक्टमैन चलते हैं। अमेरिका की मौजूदा राजनीति का 13 बिंदु पर विश्लेषण करते हैं। जिसे वो 13 कुंजी कहते हैं फिर उसके बाद हार-जीत की भविष्यवाणी करते हैं।
अमेरिका की राजनीति में हिंदुओं की ताक़त का अंदाज़ा इसी से लगाइये कि 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार हिंदू कार्ड खेला। मंच से खुलकर बोला कि हम हिंदू से प्यार करते हैं। हम भारत से प्यार करते हैं. और मैं हिंदू धर्म और भारत का बहुत बड़ा फैन हूं.” और जब ट्रंप की सरकार बनी, तो 80 भारतीय अमेरिकियों को प्रमुख पद सौंपे। ठीक इसी तरह 2020 में जब बाइडन की सरकार बनी , तो 130 से ज्यादा भारतीय-अमेरिकियों को प्रमुख पद सौंपे गये। आज अमेरिकी कंपनियों के शीर्ष पदों पर हिंदुओं का डंका बज रहा है। कमला हैरिस कई दफ़ा ख़ुद से व्हाइट हाउस में दीवाली का आयोजन करती आई है। अमेरिका पादरी बिग्स ट्रंप के जीतने की भविष्यवाणी कर चुके हैं और अब अमेरिकी नास्त्रेदमस एलन लिक्टमैन की भविष्यवाणी में कमला हैरिस जीत रही हैं।जीत जिस किसी की हो, पीएम मोदी का फ़ायदा किसमें है।