Muzaffarnagar बवाल के बीच Modi की Kashi मुसलमानों ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल
काशी में मुसलमानों ने पेश की मोहब्बत की मिसाल
देवों के देव महादेव की नगरी काशी को यूं ही गंगा जमुनी तहजीब का शहर नहीं कहा जाता है। इसी काशी में भोलेनाथ के लिए मुसलमान परिवार पगड़ी बनाता है और वही पगड़ी पहन कर बाबा विश्वनाथ माता पार्वती का गौना कराने जाते हैं, तो वहीं इसी काशी में दूर दूर से आए कांवड़ियों पर मुस्लिम समाज फूलों की बारिश भी करता है। कुछ ऐसी है महादेव की नगरी काशी, जहां सोमवार के दिन जल लेकर महादेव के भक्त जब काशी में पधारे तो यहां उनके स्वागत के लिए हिंदुओं के साथ साथ मुस्लिम समाज के लोग भी भारी तादाद में नजर आए।
कांवड़ियों के स्वागत में लगे मुस्लिम समाज के लोगों में,किसी के हाथ में तिरंगा था, तो किसी के हाथ में फूलों की थाल थी।जो धर्म और आस्था के साथ साथ देशभक्ति की मिसाल भी पेश कर रहा था। तो वहीं कांवड़ियों पर गुलाब के फूल बरसाने वाले आसिफ अहमद ने बताया हम इसलिये फूल बरसा रहे हैं जिससे दूर दूर से आए शिव भक्त जब वापस जाएं तो ये संदेश लेकर जाएं कि हिंदुस्तान में हम सबको मिल जुल कर रहना है।
भीषण गर्मी में कांवड़िया लेकर आ रहे शिव भक्तों पर मुस्लिम समुदाय के लोग फूल बरसाने के साथ साथ उन्हें पानी की बोतल भी दे रहे हैं। जिससे वो अपनी प्यास बुझा सकें और ये कोई पहली बार नहीं है।जब जब सावन आता है और कांवड़िया लेकर शिव भक्त आते हैं, ये मुस्लिम समाज उनकी इसी तरह से सेवा करता है। काशी से आई तस्वीरें उन कट्टरपंथियों को करारा जवाब है,जो लोग बात बात पर फतवा जारी करने की दुकान चलाते हैं। कम से कम काशी के मुसलमान इन फतवों से नहीं डरते वो अपने धर्म का पालन करते हैं तो वहीं दूसरे धर्मों का सम्मान भी करते हैं।