राहुल गांधी के हिंदू हिंसक वाले बयान पर अश्विनी उपाध्याय का पलटवार अगर ऐसा होता तो देश की तस्वीर कैसी होती
संसद का मानसूत्र सत्र समाप्त हो चुका है, लेकिन हिंदू हिंसक पर सियासी जंग छिड़ी हुई है, ऐसे में हिंद अगर सच में हिंसक होता है, तो आज भारत की तस्वीर कितनी बदली हुई होती , बता रहे हैं पेशे से वकील अश्विनी उपाध्याय, देखिये सिर्फ़ धर्म ज्ञान पर।
तीसरी बार सत्ता के शिखर पर कमल के खिलते ही , नेता विपक्ष ने संसद में सनातन की परिभाषा क्या दी। देशभर में हिंदू हिंसक की गूंज सुनाई देने लगी। भाजपाईयों पर हिंसा,हिंसा, हिंसा अपराध, अपराध,अपराध, नफ़रत, नफ़रत, नफ़रत का आरोप लगाने वाले राहुल गांधी ने खुलकर कहा ये जो लोग ख़ुद को हिंदू कहते हैं, हिंसा करते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि , क्या भारत का हिंदू हिंसक हो सकता है और अगर हिंदू हिंसक होता, तो आज भारत की तस्वीर कैसी होती। इस पर पेशे से वकील और धर्म से सनातनी अश्विनी उपाध्याय ने क्या कुछ कहा सुनिये