भाजपा को 400 पार ख़्वाब दिखाने वाले PM Modi उम्र के किस पड़ाव पर राजनीति को कहेंगे Bye-Bye?
अभी बहुत कुछ करना बाक़ी है, इसी चाह में, इसी सोच के साथ, देश के कर्मशील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 400 पार का नारा दिया है | इस चुनावी संग्राम में मोदी रथ को रोकने के लिए विपक्षी पार्टियों ने अपनी फ़ुल ताक़त झोंक रखी है | बैक टू बैक, केंद्र की सत्ता में कमल खिला चुके पीएम मोदी एक बार फिर सत्ता पाने का ख़्वाब देख रहे हैं और उनके इस ख्वाब को हक़ीक़त बनता देख विपक्षी ताक़तें सबसे ज़्यादा चिंता में है | संन्यास से सत्ता का सफ़र तय करने वाले पीएम मोदी में उनके प्रशंसकों को दैवीय शक्ति की अनुभूति होती है | कांग्रेसी रह चुके कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ख़ुद इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि पीएम मोदी के पास सचमुच दैवीय शक्ति है | तभी तो आज तक पीएम मोदी ने जो ठाना है, वो करके दिखाया है |
पीएम मोदी समय से पहले भविष्य में होने वाली घटनाओं को भी भाँप लेते हैं | तभी तो 2019 के लोकसभा चुनावी नतीजों से ठीक पहले, उन्होंने अपना 100 दिन का प्लान तैयार कर लिया था और अब जब 2024 की इस चुनावी लड़ाई में कांग्रेसियों का 1984 वाला रिकॉर्ड तोड़ना है, अटल जी के दौर में 2 सीटों पर सिमटी भाजपा को आज की डेट में 400 पार पहुँचाना है, इस कारण रिज़ल्ट से ठीक 42 दिन पहले अपने 100 दिन का प्लान तैयार कर लिया है | अपने तीसरे टर्म का एजेंडा बता दिया है | 2047 तक विकसित भारत की नींव 2024 में रखी जाएगी | अपने 20 साल राष्ट्र को समर्पित करने वाले पीएम मोदी आज भी यही मानते हैं कि अभी तक उन्होंने कुछ नहीं किया है, अभी बहुत कुछ करना बाक़ी है | 73 साल की उम्र में भी पीएम मोदी रुकने को तैयार नहीं है | ऐसे में जब-जब उनकी रिटायरमेंट पर सवाल उठते हैं, तो वो खुलकर कहते हैं अभी मैं राजनीति से सन्यास लेने वाला नहीं हूँ | ऐसे में ख़ुद को मोदी का परिवार बताने वाला भारत आज ये जानना चाहता है कि जीत की हैट्रिक का दम भरने वाले मोदी किस दिन राजनीति से संन्यास लेंगे | 400 पार का नारा देने वाले पीएम मोदी को कितनी सटीक सीटें मिलेगी, इस पर अबकी बार राष्ट्रभक्त विश्व विख्यात सुदर्शनचक्र ज्योतिषाचार्य श्री संत बेत्रा अशोका जी की भविष्यवाणी क्या कहती है?