नए साल की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई बिशप की रौंगटे खड़े कर देने वाली भविष्यवाणी
शुरुआत से पहले अंत की कहानी लिखी जा रही है। इंसानी दुनिया के मिट्टी में मिलाने का रोड मैप तैयार किया जा रहा है। मौत के मुँह से जो बच निकलेगा, वो भी पछताएगा। इस तरह की बातें आपको ये सोचने पर मजबूर कर देगी कि अब कौन सा आफ़त आने वाली है, जो अभी से डराया जा रहा है। 2024 के एंड से पहले ही आस्ट्रेलिया की धरती से विश्व के विनाश की भविष्यवाणी सामने आई है। अबकी बार की भविष्यवाणी किसी भविष्यवक्ता या फिर ज्योतिषाचार्य की नहीं है बल्कि एक बिशप की है। बिशप जिनका काम हमेशा से एक मार्गदर्शक के तौर पर रहता है, उनके मुँह से विश्व के अंत की भविष्यवाणी विश्व शक्तियों को डरा रही है। बिशप मैरी इमैनुएल की किन बातों से इस वक़्त पूरी दुनिया टेंशन में आ गई है। विश्व के अंतिम युद्ध की भविष्यवाणी क्या कहती है? इस पर देखिये हमारी ये ख़ास रिपोर्ट।
हम और आप जिस भी धर्म से आते हैं, जिस भी पंत के हैं, जिस भी रिलीज़न के हैं। इस बात से पूरी तरह वाक़िफ़ है कि जो इस संसार में आया है, उसे एक दिन जाना है। मृत्यु जीवन की सत्यता है लेकिन क्या धरती का विनाश भी अटल है धर्मग्रंथों में जिस क़यामत का वर्णन है, क्या वो समय निकट है ? आज ये सवाल इसलिए क्योंकि नये साल की नई ख़ुशियों के बीच आस्ट्रेलिया से बिशप मैरी इमैनुएल ने आने वाले कल को लेकर समूचे विश्व को चेताया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर सिडनी के बिशप मैर मैरी इमैनुअल का एक वीडियो गोली रफ़्तार से वायरल हो रहा है..तृतीय विश्व युद्ध की तस्वीर दिखाने की कोशिश में बिशप मैर मैरी इमैनुअल ने ये दावा किया है कि..अबकी बार के विश्व युद्ध में जो बचेगा, वो ख़ुद पर पछताएगा। विश्व की अब तक की सबसे विध्वंसकारी तस्वीर को दिखाते हुए बिशप मैर मैरी इमैनुअल ये कहते हैं। "तीसरे विश्व युद्ध में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल से दुनिया की एक तिहाई आबादी मारी जाएगी। बाकी बचे दो तिहाई लोग युद्ध के बाद चाहेंगे कि काश वे पैदा ही ना हुए होते। ये बहुत भयावह होगा, हम जल्द ही आसमान में रॉकेट उड़ते हुए देखेंगे। मानव जाति के लिए कोई उमीद नहीं है।- बिशप मैर मैरी इमैनुअल"
परमाणु युद्ध के भयावह परिणाम आज भी हमारे बीच जीवित है..1945 में अमेरिका ने जापान के दो शहरों पर परमाणु बम गिराये थे। इतने साल बीत जाने के बाद भी हिरोशिमा और नागासाकी के हालात सामान्य नहीं हो पाये है…वहाँ पनप रही मानवजाति आज भी विकलांग पैदा हो रही है..मौत के निशान आज भी जीवित हैं। आज की डेट में शायद ही दुनिया का कोई कोना ऐसा हो, जहां जंग के हालात ना हो। रूस-यूक्रेन, चीन-वियतनाम, इज़रायल-हमास, धीरे-धीरे पूरा मीडिल ईस्ट जंग का आग में सुलग रहा है। शहर खंडहर बन चुके हैं..शहरों को ब्लड वैली के नाम से पुकारा जा रहा है..ये हालात अभी के हैं। ऐसे में तृतीय विश्व युद्ध की जो पिक्चर अबकी बार पॉप ने दिखाई है, क्या वहीं इस दुनिया का भविष्य है। तृतीय विश्व युद्ध में धरती के समूल विनाश की भविष्यवाणियों पर यक़ीन किया जा सकता हैं ?