Yogi बाबा जिस नाथ संप्रदाय से आते हैं, उसके राज़ Balaknath Yogi ने खोले
नाथ संप्रदाय से जुड़ा प्रत्येक योगी , कर्ण छेदन से लेकर मृत समाधि तक के सफर को तय करता है। बिना सिले भगवा वस्त्र धारण करना और जनता की सेवा को अपना मूल ध्येय समझना इसी परंपरा के अंतरगर्त है। यही कारण है कि अगर राजनीति के फायरब्रैंड नेता योगी बाबा की वास्तविकता को जानना हो , तो इसके लिए नाथ परंपरा को समझना ज़रूरी है। जिसके लिए हमने मस्तनाथ मठ के मठाधीश बालक नाथ योगी का रुख़ किया। उन्होंने नाथ संप्रदाय से जुड़े योगी बाबा की सत्यता से हमें परिचित कराया। देखिये उन्होंने क्या कुछ कहा।