Advertisement

महाकुंभ मे मुस्लिमों की एंट्री पर बैन ! भड़के मौलाना ने लिखा योगी को खत

इस बार का महाकुंभ चर्चाओं का विषय बना हुआ है , इस महाकुंभ के जरिये सेकड़ो मुस्लिम और ईसाई वापस घर वापसी करेंगे लेकिन मौलाना राजीव बरेलवी ने सीएम योगी को एक खत लिखा जिसमें उन्होने आपत्ति जताते हुऐ कहा की इस प्रक्रिया के कारण कट्टरपंथी विचार धारा के लोगों को समर्थन मिलेगा..और उनको इससे फायदा भी होगा इसलिए महाकुंभ मे होने वाले धर्मान्तरण को रोका जाए ।
महाकुंभ मे मुस्लिमों की एंट्री पर बैन ! भड़के मौलाना ने लिखा योगी को खत

तीर्थ नगरी प्रयागराज में 144 सालों के बाद दुर्लभ संयोग बन रहा है  ऐसे में इस बार भव्य महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है जिसमें शामिल होने के लिए अभी से तमाम अखाड़ों के साधु संत पहुंचने लगे हैं तो वहीं देश दुनिया से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है। जिसके लिए योगी सरकार जबरदस्त तैयारी कर रही है तो वहीं इसी बीच महाकुंभ में धर्मांतरण का मुद्दा गरमा गया है। साधु-सन्तों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महंत रवींद्र पुरी ने सैकड़ों लोगों को घर वापसी यानी सनातनी परम्परा मे बाँधकर दोबारा सनातन धर्म मे नियमों , पंच गव्य और शाही स्नान के जरिए घर वापसी कराने का ऐलान किया है। जिसे लेकर एक मौलाना ने सीधे सीएम योगी आदित्यनाथ को खत लिख दिया है। 

दरअसल इन दिनों मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी का सीएम योगी को लिखा ख़त चर्चाओं मे बना हुआ है । मौलाना शहाबुद्दीन खत के जरिए महाकुंभ मे  होने वाले धर्मान्तरण पर आपत्ति जताई । मौलाना कहते हैं किशहाबुद्दीन रजवी बरेलवीआपको अवगत कराना चाहता हूं कि मुझे गुप्त सूत्रों से पता चला है कि महाकुंभ मेला प्रयागराज में कई सौ मुसलमानों का धर्मांतरण कराया जायेगा। आपके नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने धर्मांतरण के खिलाफ कानून पास किया है , अब ऐसी सूरत-ए-हाल मे कुंभ मेले मे मुसलमानों का धर्मांतरण कराया जाता है तो वो धर्मांतरण कानून के दायरे मे आयेगा , और इससे देश व प्रदेश मे तनाव फैलने की संभावना है , इसलिए धर्मांतरण कार्यक्रम पर रोक लगाई जाए । 


मैं उम्मीद रखता हूं कि कुंभ मेला एक धार्मिक कार्यक्रम है वो अच्छे और अमन के साथ सम्पन्न हो । यहां से जो पैगाम जाये वो समाज को जोड़ने वाला हो न की समाज को तोड़ने वाला। अगर सैकड़ों मुसलमानों का धर्मांतरण कराया गया तो कट्टरपंथी विचार धारा रखने वाले मुस्लिम संगठनों और ईसाई मिशनरीस को काफी फायदा पहुंचेगा , और उनको कहने का भरपूर मौका मिल जायेगा । इसलिए आपसे अनुरोध है कि कुंभ मेले मे धर्मांतरण कार्यक्रम पर फौरी तौर पर रोक लगाई जाए , ताकि देश में जो संस्थाएं या व्यक्ति धर्मांतरण का खामोशी से कार्य करते है उनके हौसले पस्त होहमे उम्मीद है कि शुक्रिया का मौका देंगे ।  


योगी को भेजे गये मौलाना के खत के बाद महाकुंभ में जहां धर्मांतरण को लेकर चर्चा छिड़ी हुई है तो वहीं इससे पहले महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री बैन को लेकर भी विवाद बढ़ गया था… जब साधु संतों ने सरकार से महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री बैन करने की मांग की थी। जूना अखाड़ा के अध्यक्ष रवींद्र पुरी महाराज ने एक बयान में कहा था कि ट्रेंड बनाया हुआ है के जहां भी सनातनी हिंदू है उनको अपना थूक खिलाओ, उनको अपना पेशाब पिलाओ  ऐसे में हम कब तक उन्हें बर्दाश्त करें । इसलिए मेले मे बैन लगाना अति आवश्यक है ताकि इस तरह का विवाद न हो जो उनके लिए हानिकारक हो । 


इस बार महाकुंभ में घर वापसी के बयान को लेकर मुस्लिम मौलाना काफी भड़के हुए है । ऐसे मे शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सीएम योगी को चिट्ठी लिखते हुए कहा कि अगर इस बार किसी भी व्यक्ति का महाकुंभ मे धर्मान्तरण होता है तो वो धर्मांतरण क़ानून के अंतर्गत आएगा आपको बता दें कि इसमें 50,000 रुपऐ या उससे अधिक जुर्माना और कारावास का  प्रावधान है । इसके साथ ही मौलाना ने कहा कि महा कुंभ के जरिए ग़लत संदेश नही पहुँचना चाहिए इस पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके जरुर बताये । 

Advertisement
Advertisement