Advertisement

पीएम मोदी से बदला ले रहे बांग्लादेश ने बंगाली हिंदुओं की पूजा-पाठ पर लगाई रोक

पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों बंगाली हिंदुओं के साथ अन्याय हो रहा है, अब उनकी आस्था को निशाना बनाया जा रहा है, किस प्रकार दुर्गा पूजा से पहले उनकी पूजा-पाठ पर रोक लगाने का फ़रमान सुनाया गया, देखिये इस वीडियो में।
पीएम मोदी से बदला ले रहे बांग्लादेश ने बंगाली हिंदुओं की पूजा-पाठ पर लगाई रोक

5 अगस्त को शेख़ हसीना का तख्तापलट हुआ। 9-13 अक्टूबर के बीच, नमाज़ और अज़ान से 5 मिनट पहले पूजा-पाठ, धार्मिक अनुष्ठान और भजन के लिए लाउडस्पीकर की आवाज़ को बंद रखना पड़ेगा। जहांगीर आलम चौधरी, गृहमंत्रालय के सलाहकार, ने बताया कि 91 फ़ीसदी मुस्लिमों की आबादी वाले बांग्लादेश में 8 प्रतिशत हिंदुओं के खिलाफ जमात-ए-इस्लामी की तरफ से सख्त कार्रवाई की गई है।300 हिंदू परिवारों के घरों में लूटपाट हुई और दस से ज़्यादा हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की गई, जिसमें ढाका का इस्कॉन भी शामिल है। नौकरियाँ ख़तरे में हैं, और हिंदू शिक्षकों को अलग-अलग कॉलेजों से जबरन इस्तीफ़ा दिलवाया गया है। सरकारी नौकरियों पर भी ख़तरा है। हिंदुओं के साथ मारकाट मचाने वाले अपराधियों को जेल से रिहा किया जा रहा है। पिछले साल 33,431 दुर्गा पंडाल लगाए गए थे, जबकि इस बार 32,666 पूजा पंडाल स्थापित किए जाएंगे, जो कि पिछले साल की तुलना में कम हैं। हिंदू खुद दुर्गा पंडाल लगाने से डर रहे हैं।

2017 में जब पश्चिम बंगाल में दुर्गा विसर्जन उसी दिन होना था, जिस दिन मोहर्रम का जुलूस निकलना था, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार ने फैसला किया कि पहले मोहर्रम का जुलूस निकलेगा और अगले दिन दुर्गा विसर्जन होगा। लेकिन बांग्लादेश, जहां मुसलमान बहुसंख्यक हैं और हिंदू अल्पसंख्यक हैं, में यह फैसला लिया गया है कि जब मुसलमान अपनी मस्जिदों से अज़ान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करेंगे, तब हिंदू अपने दुर्गा पंडालों में पूजा-पाठ नहीं कर सकते। यह अंतर है हिंदू बहुल भारत और मुस्लिम बहुल बांग्लादेश में।


Advertisement

Related articles

Advertisement