भारत की अखंडता से पहले क्या PM Modi ख़ुद चीन को सिखाएँगे बड़ा सबक़ भविष्य मालिका से मिले संकेत
अब जो कि गठबंधन सरकार का दौर लौटा है। केंद्र की सत्ता पर एनडीए क़ाबिज़ है और तीसरी बार पीएम मोदी देश की सत्ता सँभाल रहे हैं। ऐसे में प्रभु जगन्नाथ की पावनधरा पर लिखी गई भविष्य मालिका पुराण की भविष्यवाणियाँ आने वाले किसी बड़े ख़तरे का संकेत अभी से दे रही है। इन दिनों सोशल मीडिया पर महाप्रभु के परम भक्त संत अच्युतानंद दास महाराज द्वारा लिखी गई 600 वर्ष पुरानी भविष्यवाणियों को पढ़ा जा रहा है। इन भविष्यवाणियों में दिलचस्पी इसलिए दिखाई जा रही है, क्योंकि ग्रह-गोचर के चलते शनि इस वक़्त कुंभ राशि में हैं और बहुत ही जल्द कुंभ से मीन राशि में प्रस्थान कर जाएँगे और इसी गोचर के आधार पर भविष्य मालिका में भारत के भविष्य को लेकर भविष्यवाणियाँ की गई हैं। इन भविष्यवाणियों का अखंड भारत से लेकर भारत पर होने वाले हमले और भगवान कल्कि के आगमन से क्या कनेक्शन हैं, आईये समझने की कोशिश करते हैं।
परम पूजनीय संत अच्युतानंद दास महाराज द्वारा लिखा कलियुग का एकमात्र अक्षय ग्रंथ भविष्य मालिका पुराण। प्रभु जगन्नाथ की दुनिया से आने वाला एक ऐसा दैवीय ग्रंथ हैं । जिसमें समाया है भविष्य का सार भविष्य के इसी सार में भारत की अखंडता को लेकर जो संकेत दिये गये हैं, उसकी रूपपेखा दिल दहला देने वाली है। पीएम मोदी से ढेरों उम्मीद लगाए देश की जनता अखंड भारत का जो सपना देख रही है। उसी सपने में प्राकृतिक आपदाएँ ताड़न मचाएँगी…भविष्य मालिका के हवाले से ये कहा जा रहा है कि धरती की दूरी बढ़ जाएगी, जो दुनिया के लिए बेहद खतरनाक होने वाली है।
आने वाले समय में मौसम का चक्र पूरी तरह से बदलने वाला है. साल 2024 से लेकर साल 2025 तक दुनिया के कई भागों में बड़े बड़े भूकंप आएंगे तो कहीं जानलेवा बाढ़ से बेहाल हो जाएंगे लोग मौसम का चक्र बदलने की वजह से धरती का तापमान बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा। ना सहन करने वाली गर्मी लोगों को हताश कर देगी और यह गर्मी ही कई लोगों की मौत की वजह बनेगी। वहीं कहीं तो बहुत ज्यादा बारिश होगी तो कहीं भयंकर सूखा लोगों को पानी के लिए तरसा देगा। ज्यादा तापमान की वजह से धरती के ग्लेशियर पिघल जाएंगे। एक दिन ऐसा भी आएगा, जब आसमान में दो सूर्य दिखाई देंगे। सूर्य की तरह दिखने वाला यह आसमानी पिंड होगा जो बंगाल की खाड़ी में दिखेगा और इससे उड़ीसा पूरी तरह से जलमग्न हो जाएगा। आलम कुछ ऐसा होगा कि किसान भी खेती करना बंद कर देंगे। वहीं जंगल के जानवर गांव और शहरों पर हमला कर देंगे। ये घटना इंसान के लिए जानलेवा होगी।
भविष्य मालिका अनुसार, प्राकृतिक आपदाओं का क़हर भी आम जनमानस को झेलना पड़ेगा। इसी के साथ शनि के मीन राशि में प्रस्थान करते ही भारत आंतरिक युद्ध से गुजरेगा। बंगाल से शुरू हुआ आंतरिक युद्ध बड़ा ही घातक रूप ले लेगा, जिसके चलते बड़े पैमाने पर लोगों की मृत्यु होगी और यह सिलसिला बढ़ता जाएगा। इसी दौरान भारत पर चीन समेत 13 मुस्लिम मुल्कों का आक्रमण होगा, जो बाद में महायुद्ध का रूप लेगा। विश्व युद्ध 6 साल छह महीने तक चलेगा. इस विश्व युद्ध से पूरी दुनिया दो हिस्सों में बढ़ जाएगी। ये तीसरा विश्व युद्ध इतना भयानक होने वाला है कि लोगों को कुछ नहीं सूझेगा, इन्हें आत्महत्या करना ही सबसे सही रास्ता समझ आएगा। इसी युद्ध में चीन कई भागों में विभाजित होगा और यही से अखंड भारत की नींव डाली जाएगी। इसी युद्ध के बाद भारत एक विश्व गुरु के साथ-साथ शक्तिशाली देश के रूप में भी उभरेगा और यही वो समय होगा, जब भगवान कल्कि इस धरा पर अवतरित होंगे।
भविष्य मालिका के आधार पर अब तक हमने आपको जो कुछ भी बताया, उसकी प्रमाणिता की पुष्टि कोई भी टीवी चैनल नहीं कर सकता..क्योंकि जिस-जिस ने भविष्य मालिका का अनुसरण किया, उसने अपनी समझ से उसका भावार्थ निकाला और ये सब भविष्यवाणियाँ अभी से नहीं बल्कि सालों पुरानी हैं लेकिन इस समय इनमें दिलचस्पी इसलिए दिखाई जा रही है, क्योंकि शनि अगले साल ही यानी 2025 में मीन में प्रस्थान कर जाएँगे और अगर भविष्यमालिका के अनुसार कही बातें, भविष्यवाणियाँ एक परसेंट भी सत्य निकलती हैं, तो भारत की पूरी तस्वीर बदल जाएगी।