स्वामी योगेश्वरानंद गिरी जी की बड़ी भविष्यवाणी PM Modi के रहते 57 देशों में छा जाएगा सनातन
मुस्लिम बहुल इस्लामिक दुनिया में आज सनातन का डंका बज रहा है। दुबई हो या फिर अबू धाबी भव्य हिंदू मंदिरों की मौजूदगी से सनातन का पताका सातवें आसमान पर है..आज का भारत आत्मनिर्भर बनता जा रहा है और अब जब जनता ने तीसरी बार मौक़ा दिया है, ऐसे में नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाने की ताक़त रखने वाले पीएम मोदी से ढेरों उम्मीदें हैं। उम्मीद है भारत को पुनः विश्व गुरु बनता देखने की उम्मीद है, विश्वपटल पर सनातन के उगते सूरज के दर्शन करने की उम्मीद है, एक भारत श्रेष्ठ भारत की एक झलक पाने की लेकिन क्या ऐसा मुमकिन है? क्योंकि ज़मीनी तस्वीर कुछ और ही कहानियां बयां कर रही है। भारत की बेटियाँ सुरक्षित नहीं है।
भारत की बेटियाँ सुरक्षित नहीं हैबंगाल से लेकर महाराष्ट्र तक, रेप एंड मर्डर ने समाज को शर्मसार कर दिया है।पड़ोसी मुल्कों में हिंदुओं के गले पर तलवार लटकी हुई है...बांग्लादेश में हुए इस्लामिक तख्तापलट के बाद बंगाली हिंदुओं के घर-दुकानें लूटीं गई। मंदिरों को तोड़ा गया, आस्था पर कुल्हाडी मारी गई। नौकरियाँ ख़तरे आ गई है। मुल्क में इस्लामी निजाम लाने की तैयारी है, ऐसे में क्या कट्टर इस्लामी मुल्क में हिंदू सुरक्षित हैं और सबसे बड़ा सवाल ये कि ख़ुद के घर में भारतीय हिंदू सुरक्षित हैं ? इस पर स्वामी यो से प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु स्वामी योगेश्वारनंद गिरि महाराज के अनमोल विचार पहले आप जान लीजिये।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लेकर चल रहे हैं और उनकी इस राह में चुनौतियाँ भी कम नहीं है। हाल फ़िलहाल में वक़्फ़ बोर्ड को लेकर लाया गया क़ानून हो या फिर सेक्यूलर सिविल कोड के नाम पर एक देश, एक क़ानून लाने की तैयारी देश को फ़िट बनाने के लिए पीएम मोदी का जोश हाई है लेकिन क्या उन्हीं के नेतृत्व में हिंदू राष्ट्र जिसे अब सनातन राष्ट्र कहा जाने लगा है, क्या उसे उसकी मंज़िल मिल पाएगी ? कांग्रेस जिस पीए मोदी को विष गुरु कहती है, क्या वो दुनिया के 195 देशों के बीच भारत को विश्व गुरु बना पायेंगे ? इसको लेकर स्वामी यो जी की अकाट्य भविष्यवाणी क्या कहती है।