रामलला की चौखट से Modi को चरणामृत पिलाकर, अब 400 पार पर की भविष्यवाणी
युगों युगों से भारत की पावन धरा संतों की जन्मभूमि, तपोभूमि और कर्मभूमि रही है | संत महात्माओं के सानिध्य में ही भारत का गौरवशाली इतिहास लिखा गया | सोने की इसी चिड़िया ने विश्व गुरु बनकर विश्व का मार्गदर्शन किया और आज एक बार फिर दुनिया के इसी बॉस को ज़रूरतमंद देश उम्मीद भरी नज़रों से देखते हैं | आज का भारत बदल चुका है, आज का भारत ताकतवर हो चुका है, आज का भारत विश्व को सनातन का पाठ पढ़ा रहा है, आज का भारत विकास की बुलंदियों पर खड़ा है, आज का भारत धर्म पथ पर चल पड़ा है और इसी नये भारत की ज़रूरत बन चुके पीएम मोदी का 400 पार का सपना क्या अबकी बार पूरा हो पाएगा? इसको लेकर देश के तमाम ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणियों से सोशल मीडिया पटा हुआ है | लेकिन इसी कड़ी में हम आपको एक ऐसे संत की भविष्यवाणी बताएंगे, जिन्होंने ख़ुद अपने हाथों से पीएम मोदी का व्रत तुड़वाया है |
तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष, आध्यात्मिक गुरु और कथावाचक स्वामी गोविंद गिरी जी महाराज संत समाज से आने वाली एक ऐसी प्रभावशाली शख़्सियत हैं, जिनकी मौजूदगी को अनदेखा नहीं किया जा सकता है। कहते हैं जप-तप की शक्ति के बल पर स्वामी गोविंद गिरी जी महाराज 15 साल की उम्र में दुनियाभर में भागवत की कथाएँ करने लगें | आज की डेट में इन्हीं के सानिध्य में 30 से ज़्यादा वैदिक स्कूल में बच्चों को वैदिक शिक्षा दी जा रही है। देश के 21 राज्यों में इनका गीता परिवार फैला हुआ है | आकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि अब तक 5 लाख से ज्यादा बच्चे गीता के माध्यम से शिक्षित हो चुके हैं। इनके करिश्माई व्यक्तित्व से पीएम मोदी भी अछूते नहीं है, इन्होंने ही राम मंदिर की चौखट से चरणामृत से पीएम मोदी का व्रत खुलवाया और आज जब लोकसभा चुनाव के जरीये देश का भविष्य चुना जा रहा है, तो उसमें 400 पार का सपना देखने वाले पीएम मोदी 543 सीटों में से कितनी सीटों पर कमल खिला पाने में कामयाब हो पायेंगे, इसको लेकर एक देश, एक विधान के मंच से आदरणीय स्वामी गोविंद देव गिरी जी ने क्या कुछ कहा?