Advertisement

CM योगी का बंगाली हिंदुओं के कत्लेआम पर फूटा ग़ुस्सा, दे दिया बड़ा बयान

श्री कृष्ण जन्मभूमि से योगी की बड़ी भविष्यवाणी, बंगाली हिंदुओं के कत्लेआम पर फूटा योगी का ग़ुस्सा, फ़िलिस्तीन शुभचिंतकों का किया पर्दाफ़ाश, सनातन को जीवित रखने का बताया उपाय।
CM योगी का बंगाली हिंदुओं के कत्लेआम पर फूटा ग़ुस्सा, दे दिया बड़ा बयान
श्री  कृष्णजन्माष्टमी पर कृष्णजन्मभूमि से भगवाधारी योगी बाबा ने विपक्षी ताक़तों के पाखंड को उजागर किया है, सनातनियों के सनातन राष्ट्र को ज़िंदा रखने की सौगंध ली है, सनातन को भारत का एकमात्र धर्म बताकर सनातन विरोधियों की धज्जियाँ उड़ाई है, बंगाली हिंदुओं के कत्लेआम पर फ़िलिस्तीन शुभचिंतकों को बेनक़ाब कर देश की विपक्षी ताक़तों को कहीं का नहीं छोड़ा है, इस जन्माष्टमी चारों तरफ़ योगी-योगी की चर्चा क्यों हो रही है। 

<>

यूपी में धमाल मचा रहे, अपने काम में नंबर वन, देश के अव्वल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, ये नाम हर किसी की ज़ुबान पर है। क्योंकि इन्हीं की सत्ता में उत्तर प्रदेश दिन पर दिन उत्तम होता जा रहा है, योगी की सलतनत गुंडे-माफियां ख़ौफ़ में है, बुलडोज़र से अवैध संपत्ति जमीदोज है और मनचलों की खैर नहीं है, आलम ये है कि यूपी मॉडल की डिमांड विदेशों तक है। सबसे दिलचस्प बात ये कि प्रदेश के कर्मशील मुख्यमंत्री योगी बाबा को अपने धर्म से किसी भी प्रकार का समझौता नागवार है। तभी तो कृष्णजन्माष्टमी पर और वो भी श्री कृष्णजन्मभूमि से योगी बाबा ने नक़ली हिंदुओं की बैंड बजा दी, पड़ोसी मुल्कों के इस्लामिक तख्तापलट के बीच योगी बाबा ने सनातन को भारत का एकमात्र धर्म बताते हुए, इसके सदैव जीवित रहने की सबसे बड़ी भविष्यवाणी कर दी। 

जो चुनौती 'सनातन धर्म' के सामने है , वही भारत की चुनौती है। देशवासियों को यही बात योगी बाबा ने देशवासियों को समझाने की कोशिश की है। इसके साथ विपक्षी ताक़तों के पाखंड को भी उजागर किया है। 5 अगस्त से आरक्षण की आग में जले बांग्लादेश में बंगाली हिंदुओं के साथ हुई मार-काट किसी से छिपी नहीं है। बंगाली हिंदुओं के घर-दुकानों में जो लूटपाट मचाई गई। हिंदू बेटियों के साथ हुए यौन शोषण, हिंदू मंदिरों में मचाई गई तोड़फोड़, इन भयावह तस्वीरों ने दुनियाभर के हिंदुओं की रूंह कपा दी। बंगाली हिंदुओं पर हो रहे इसी अत्याचार पर विपक्षी ताक़तों की खामोशी योगी बाबा को इस कदर नागवार गुजरी की उन्हें फ़िलिस्तीन का उदाहरण देना पड़ा गया। 

पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश और अब श्रीलंका, इन देशों में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों से योगी बाबा चिंतित है और अपनी इस चिंता को व्यक्त करते हुए वो ख़ुद को ये  कहने से भी रोक नहीं पाएँ कि बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तभी नेक रहेंगे। 
Advertisement

Related articles

Advertisement