एक्शन में दिल्ली की CM रेखा गुप्ता अब क्या केजरीवाल को भेजेंगी जेल ?

दरअसल दिल्ली से आम आदमी पार्टी की विदाई क्या हुई, यहाँ की राजनीति 360 डिग्री घूम गई। 10 साल पहले सत्ता में आए केजरीवाल ने मुख्यमंत्री बनकर CAG की रिपोर्ट को आधार बनाकर शीला दीक्षित पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे और आज ख़ुद भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हुए हैं। कथित शराब घोटाले में फंसे केजरीवाल की अब सब पुरान फाइल खुलने जा रही है। इसके लिए शीश महल की जाँच के आदेश दे दिये गये हैं। दिल्ली विधानसभा में CAG की रिपोर्ट पेश होगी।इसी में सरकारी योजनाओं में खर्चे को लेकर केजरीवाल सरकार की भूमिका की जाँच होगी। मोहल्ला क्लिनिक को लेकर भ्रष्टाचार के आरोपों की भी जाँच होगी। केजरीवाल सरकार के दौरान DTC बसों की ख़रीद पर जाँच होगी, मतलब ये कि पुरानी फाइल्स खोलने का ऐलान हो चुका है। भाजपा सरकार ने 3 दिवसीय दिल्ली विधानसभा सत्र बुलाया है, जिसमें पिछले 5 साल से अटकी हुई 14 CAG रिपोर्ट पेश होंगी। इसमें सरकारी विभागों , योजनाओं और परियोजनाओं में हुए खर्च की जांच होगी। मतलब साफ़ है कि शेरनी ने शिकार करने का मन बना लिया है। जिन केजरीवाल ने CAG रिपोर्ट को "370 पन्नों का सबूत" बताकर शीला सरकार की नाकामियों और भ्रष्टाचार को उजागर करने की कोशिश की, आज वहीं CAG रिपोर्ट केजरीवाल के लिए मुसीबतों का पहाड़ बनी हुई हैं। CM मैडम का एक्शन, Ex फाइल्स का खुलना और तिहाड़ रिटर्न केजरीवाल की बढ़ती मुसीबतें, इन सबके बीच केजरीवाल के फिर से जेल जाने को लेकर क्या कहती है श्री संत बेत्रा अशोका जी की भविष्यवाणी।