Advertisement

देवकीनंदन ठाकुर ने बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए दिया संदेश बताया PM Modi कैसे उन्हें करेंगे संरक्षित

समय पर अगर कोई ठोस कदम ना उठाया गया, तो क्या बंगाली हिंदुओं का अस्तित्व ख़त्म हो जाएगा..और अगर ऐसा होता है, तो क्या बांग्लादेश जैसी हालात कल भारत की भी हो सकती है ? इसको लेकर देवकी नंदन महाराज ने अमेरिकी धरती से क्या कुछ बताने की कोशिश की है। देखिये 2 मिनट 34 सैकेंड के इस वीडियो में।
देवकीनंदन ठाकुर ने बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए दिया संदेश बताया PM Modi कैसे उन्हें करेंगे संरक्षित

पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में शेख़ हसीना का तख्तापलट क्या हुआ, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरी दुनिया की निगाहें आगे टिक गई। ये जानने के लिए कि 1 करोड़ 35 लाख हिंदुओं को मौत के मुँह से पीएम मोदी कैसे निकालेंगे ?  क्या बांग्लादेश की तरह पीएम मोदी का भी तख्तापलट हो सकता है ? बांग्लादेश की आज की तस्वीर क्या भारत की तक़दीर बन सकती है ?। इन्हीं सवालों को लेकर अमेरिका से कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर जी की भयावह भविष्यवाणी क्या कहती है, देखिये धर्म ज्ञान की इस पर ये ख़ास रिपोर्ट।

आज का बांग्लादेश अराजकता और हिंसा की आग में जल रहा है। आरक्षण को लेकर छात्रों का आंदोलन इस कदर उग्र हुआ कि एक झटके में तबाही मचा दी। शेख़ हसीना के देश छोड़ने के बाद सत्ता पर सेना का क़ब्ज़ा है लेकिन हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है..सड़कों पर कट्टरपंथी ताक़तों का कत्लेआम मचाना अब तक बंद नहीं हुआ है। जगह-जगह आगज़नी की घटनाएँ दुनिया के सामने हैं। ऊपर से मुल्क के 1 करोड़ 35 लाख बंगाली हिंदुओं की जान ख़तने में आ गई है। शेख हसीना के मुल्क छोड़ने के बाद कट्टरपंथी इस कदर हावी हो चुकी है कि अब हिंदुओं को मौत के घाट उतारा जा है। हिंदुओं की दुकानें और घरों को निशाना बनाया जा रहा है। मंदिरों में तोड़फोड़ मचाई जा रही है। हिंदुओं के घरों में लूटपाट मचाई जा रही है। कई जगह हिंदू नेताओं को मौत की नींद सुला दिया गया है, ख़ुद के मुल्क में डरे और सहमे हुए बंगाली हिंदू ख़ौफ़ में साँस ले रहे हैं। बंगाली हिंदुओं की इसी दर्द को देखते हुए भारत से उनके बचाव की माँग उठ रही है। ना सिर्फ़ देश के शंकराचार्य बल्कि कथावाचक मोदी सरकार से बंगाल हिंदुओं को बचाने की गुहार लगा रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि समय पर अगर कोई ठोस कदम ना उठाया गया, तो क्या बंगाली हिंदुओं का अस्तित्व ख़त्म हो जाएगा और अगर ऐसा होता है, तो क्या बांग्लादेश जैसी हालात कल भारत की भी हो सकती है ?।इसको लेकर देवकी नंदन महाराज ने अमेरिकी धरती से क्या कुछ बताने की कोशिश की है। 

Advertisement

Related articles

Advertisement