दशहरा से दिवाली तक, कुछ बड़ा पाने के लिए करें सात्विक टोटके जिसके बारे में बता रही हैं डॉ प्रिया शर्मा
तांत्रिक टोटकों की तुलना में सात्विक टोटके क्या कम असरदार होते हैं, या फिर ज़्यादा फ़ायदे देते हैं, दशहरा के दिन, धनतेरस की सन्ध्या और दीवाली की रात को राशि अनुसार क्या टोटके करें, ताकी ख्वाहिशें पूर्ण हो पाएँ और समस्याएँ समाप्त हो जाएँ, बता रही हैं डॉ प्रिया शर्मा जी। देखिये सिर्फ़ धर्म ज्ञान पर।