Britain में Hindu Manifesto ने मचाया तहलका
ब्रिटेन से कोसो मील दूर दिल्ली में पीएम मोदी की सरकार क्या बनी, गोरों की दुनिया में हिंदू मैनिफेस्टो छा गया।जी हाँ,इन दिनों हिंदुओं की डिमांड ने मुल्क में भूचाल ला दिया है।अब जो कि आम चुनाव नज़दीक है, ऐसे में 32 पेजों का एक घोषणापत्र तैयार किया गया है, जिसे नाम दिया है, हिंदू मैनिफेस्टो ।
ये जग ज़ाहिर है कि ऋषि सुनक के ब्रिटिश पीएम बनने के बाद भारत और ब्रिटेन, दोनों मुल्कों के बीच के रिश्तों में एक नई मज़बूती आई है।विश्व पटल पर कई दफ़ा दोनों देशों के राष्ट्रध्यक्षों के बीच ग़ज़ब की बॉनडिंग देखी गई है।अब जब देश में तीसरी बार भी मोदी सरकार है, तो ऐसे में ब्रिटेन में रह रहे हिंदुओं ने अपने हक़ में एक नई आवाज़ उठाई है, जिसे नाम दिया है हिंदू मैनिफेस्टो ।दरअसल ब्रिटेन में अब आम चुनाव होने हैं, जनता के बीच जाकर नेता अपनी-अपनी पार्टी के लिए वोट माँगेंगे।सरकार में किये गये शानदार कार्यों के गिनाएँगे,जिसे देखते हुए हिंदू समुदाय के लोगों ने अपने पूजा स्थलों पर हो रहे हमलों और धार्मिक नफरत से तंग आकर एक मैनिफेस्टो अभी से तैयार कर लिया है।यानी की ब्रिटेन में रह रहे हिंदुओं ने ख़ुद के लिए एक घोषणापत्र तैयार किया है।जिसे नाम दिया गया है, हिंदू घोषणापत्र, 32 पन्नों के इस मैनिफेस्टो में ऐसी कौन-कौन सी डिमांड रखी गईं हैं, जिसमें समूचे यूरोप में खलबली मचा दी है।
ब्रिटिश हिंदुओं का हिंदू मैनिफेस्टो क्या कहता है ?
- हिंदू हेट क्राइम की घटनाओं को धार्मिक नफरत मानकर दोषियों को सजा मिले।
- हिंदू पूजा स्थलों को सुरक्षा दी जाए।
- शिक्षा व्यवस्था में हिंदू मूल्यों और परंपराओं को जगह मिलनी चाहिए।
- हिंदुओं के लिए समानता का अधिकार और समान भागीदारी।
- पुजारियों से जुड़े वीजा के मामलों को सुलझाना।
- सामाजिक सेवाओं में हिंदुओं को शामिल करना।
- धार्मिक मान्यताओं की पहचान करके उनकी रक्षा करना।
गौर करने वाली बात ये कि ब्रिटेन में ना सिर्फ़ हिंदुओं की आबादी मायने रखती है।बल्कि मुल्क की इकॉनामी में भी उनकी एक निर्णायक भूमिका भी है।सोचिये साढ़े 10 लाख हिंदू,मुल्क में तीसरे नंबर की आबादी ,ऊपर से दिन पर दिन बढ़ता हिंदू वोट बैंक ।ऐसे में हिंदुओं की माँगों को नज़रअंदाज़ करना ख़ुद के लिए खाई खोदने जैसा है।कहते हैं, हिंदुओं के साथ के बग़ैर सत्ता तक पहुँचना किसी भी पार्टी के लिए नामुमकिन है।यही कारण है कि सुनक की पार्टी के कई सांसद पहले से ही हिंदू मैनिफेस्टों को अपना समर्थन दे चुके हैं।मतलब साफ़ है कि ब्रिटेन की सत्ता पर जिस भी पार्टी का क़ब्ज़ा होगा, उसकी ज़ुबान से हिंदू मैनिफोस्टो सुनाई देगा।