हिन्दू नव वर्ष कुंडली दे रही है दुर्लभ संयोग क्या योगी करेंगे सत्ता में बड़ा परिवर्तन ?

मोदिनी ज्योतिष के अनुसार सूर्य और चन्द्रमा का हर साल मीन राशि में एक समान अंशों पर आने के दौरान यानि चैत्र महीने के प्रतिपदा तिथी के दौरान जो कुंडली बनती है उसे हिन्दू नव वर्ष की कुंडली कहा जाता है, इस कुंडली का हिन्दू धर्म में बहुत महत्व होता है सनातान धर्म में हमेशा से ही जब चैत्र का महीना शुरु होता है या फिर कह सकते है चैत्र नव वर्ष का पहला दिन होता है तब उसे हिन्दू नव वर्ष के रुप मेँ मनाया जाता है वहीं अगर ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बात करें तो जब राशि चक्र की अंतिम राशि यानि मीन राशि में सूर्य और चन्द्रमा दोनों एक साथ एक समान अंशों पर होते है तो उस समय जो ग्रहो की स्थति बनती है उसी ग्रह चक्र से पूरे वर्ष में घटित होने वाली शुभ और अशुभ घटनाओं के बारे में पता लगाया जाता है और इस बार भी भारत के समयानुसार दिल्ली में 29 मार्च 2025 को शाम 4 बजकर 27 मिनट पर सिंह लग्न उदय होगा तब सूर्य और चन्द्रमा दोनो ही मीन राशि में समान अंशो पर होने जा रहे है तो ऐसे में देश में कई बड़े बदलाव हो सकते है, केन्द्रसरकार में कुछ नया देखने को मिल सकता है , कुछ राशियों पर इसका शुभ प्रभाव पड़ सकता है।
हिन्दू नव वर्ष की कुंडली में अष्टम भाव में सूर्य, चन्द्रमा, शुक्र और बुध के साथ राहु की युति बन रही है और कल सुबह यानि 30 मार्च को रविवार के दिन प्रतिपदा तिथी रहने के कारण रविवार के स्वामी सूर्य देव को इस वर्ष के राजा का स्थान मिलने वाला है, और सूर्य का शनि से मीन राशि में पीड़ित होना इस परिवर्तन के कारण अष्टम भाव में होने की वजह से उत्तरप्रदेश सरकार में बड़े बदलाव होने की संभावना है क्योंकि शनि अमावस्या के दिन यानि 29 मार्च को कर्मफल दाता शनि देव अपनी राशि कुंभ को छोड़कर मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे है, इससे सूर्य, चन्द्रमा, बुध, शुक्र के राहु एक अशुभ युति की उत्पत्ति करेंगे जिस कारण जल तत्व की राशि मीन में ये पांचों ग्रह राहु से ग्रस्त होंगे ऐसे में केन्द्र सरकार में बड़े बदलाव हो सकते है।
केन्द्र सरकार में होगा बड़ा परिवर्तन
आप ये संयोग देखिए की यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी जन्म लग्न सिंह है वही राशि कुंभ है और इतना ही नही उत्तप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने दूसरी बार जब 25 मार्च 2022 को लखनऊ में उत्तरप्रदेश के लिए शपथ ली थी तब भी सिंह लग्न उदय हो रहा है, और उस समय उनकी कुंडली में चन्द्रमा धनु राशि में थे जिस कारण सिंहासन के चतुर्थ भाव में अब पांचों ग्रहों का राहु के साथ होना ये संयोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए शुभ संकेत नहीं है, इस कारण से अब बीजेपी में बड़ा बदलाव हो सकता है, कुछ दिनों में पार्टी को नया अध्यक्ष मिल सकता है और यहीं नया अध्यक्ष पार्टी को केन्द्रीय मंत्री हो सकता है, GST के नियमों में भी कई बदलाव देखने को मिल सकते है, होम-लोन और स्टाक मार्केट के क्षेत्र में भी बदलाव की स्थिति बन सकती है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीति पर भी इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। इसके अलावा आपको बताते चले कि हिन्दू नववर्ष की इस कुंडली में तूफान और कई प्राकृतिक घटनाएं घटित होने की संभावना है, जैसे की आंध्र प्रदेश और ओडिशा में चक्रवात आने का योग भी बन रहा है इसी के साथ हिन्दू नव वर्ष में इन ग्रहों का एक साथ होना राशियों के क्षेत्र में भी बड़ा परिवर्तन लेकर आयेगा कई राशियों के लिए ये शुभ साबित होने वाला है कुछ राशियों की आयु में वृद्धि देखने को मिल सकती है कारोबार में लाभ , नौकरी के क्षेत्र में प्रमोशन और जीवन में खुशीया आने वाली है तो इनमें से पहली राशि है…
मकर राशि
मकर राशि के जातको के लिए शुभ संकेत नौकरी में प्रमोशन होने की संभावना है आपको नई जिम्मेदारी मिल सकती है, कारोबार में लाभ हो सकता है, लेकिन पैसे की बचत पर ध्यान दें ।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातको के लिये हिन्दू नववर्ष खुशियां लेकर आने वाले है इस दौरान नोकरी के क्षेत्र में कई बदलाव देखने को मिल रहे है, पुराने कर्जों से मुक्ति आपको मिल सकती है समाज में मान-सम्मान बढ़ सकता है इसके सात ही अचानक से धन लाभ होने की संभावना है।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातको के लिए करियर के क्षेत्र में सफलता मिलेगी, परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा , जीवन में सुख-शांति आयेगी, स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा , निवेश पर ध्यान दे इससे आपको लाभ हो सकता है।