Advertisement

लोकसभा चुनाव में हार के बावजूद योगी की मुट्ठी में कैसे है अयोध्या

अयोध्या से होगा योगी बाबा का राजतिलक हार के बाद अयोध्या पर योगी का बड़ा फ़ैसला। एक्शन में आए योगी ने अयोध्या को चमकाया। अयोध्या जीतकर भी टेंशन में आए भैया जी देखिये सिर्फ़ धर्म ज्ञान पर
लोकसभा चुनाव में हार के बावजूद योगी की मुट्ठी में कैसे है अयोध्या

अयोध्या जीतकर भी हार का दर्द महसूस कर रहे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में क्या आए, प्रभु राम की नव्य भव्य और दिव्य नगरी चमक उठी है। एक बार फिर अयोध्यावासियों के चेहरे खिल उठे हैं। हार के बाद भी अयोध्या पर योगी बाबा ने ऐसे-ऐसे बड़े फ़ैसले लिये हैं, जिसके बाद से प्रभु राम की तरह योगी बाबा का पुनः राजतिलक तय समझिये। फ़ैज़ाबाद सीट हारने के बाद भी अयोध्या के लिए योगी बाबा का लगाव कम नहीं हुआ, तभी तो चुनावी नतीजों के तुरंत बाद अयोध्या को लेकर ऐसे-ऐसे ऐतिहासिक फ़ैसले लिये गये हैं, जिसके चलते अभी से हर कोई योगी की तीसरी बार मुख्यमंत्री बनता देख रहा है। क्या है ये पूरा मामला, आईये आपको बताते हैं।

2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को कही से अगर सबसे ज़्यादा नुक़सान उठाना पड़ा है, तो वो है उत्तर प्रदेश और सबसे बड़ी बात जिस फ़ैज़ाबाद सीट में अयोध्या आती है, वहाँ से भाजपा हार गई। नव्य भव्य और दिव्य राम मंदिर बनाने के बाद भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कराने के बाद भी अयोध्या में विकास की बहार लाने के बाद भी फ़ैज़ाबाद सीट पर समाजवादी पार्टी ने जीत का परंचम लहराया और अयोध्या में सिर्फ़ साढ़े चार हज़ार वोटों से भाजपा सपा से आगे रही। चाहकर भी भाजपा राम मंदिर बनाने का फ़ायदा नहीं उठा पाई और अब जब 3 साल बाद यूपी का चुनाव है, ऐसे में हार से सबक़ लेने के बाद एक्शन में आए योगी बाबा ने अयोध्या के विकास में दौड़ना शुरु कर दिया है। हार की वजह लोकल दुकानदारों और स्थानीय लोगों की नाराज़गी बताई जा रही है। मुआवज़ा से लेकर मकान-दुकान को लेकर अयोध्यावासियों में असंतोष था। जिसे देखते हुए योगी बाबा ने दुकान आवंटित पॉलिसी भी बदल दी है। योगी सरकार ने फ़ैसला लिया है कि नई पॉलिसी के तहत विस्थापित दुकानदारों को 500 नई दुकानें दी जाएँगी। 

किसी भी तरह का कोई ब्वाज नहीं वसूला जाएगा और 30 फ़ीसदी की छूट पर लोकल दुकानदारों को नई दुकानें मिलेंगी। अयोध्या के जिन स्थानीय लोगों को ख़ुद के साथ ठगी का एहसास हो रहा था, उनका विश्वास जीतने के लिए अब योगी बाबा मुआवज़े की रकम को बढ़ा रहे हैं। सौ बात की एक बात ये कि हार के बाद योगी बाबा अयोध्या में डैमेज कंट्रोल में जुट चुके हैं। ऐसा नहीं है कि , योगी जी के इन फ़ैसलों से अयोध्यावासियों के चेहरे पर चमक आई है बल्कि नव्य होती अयोध्या अब और भी चमकने लगेगी। अब आप जहां नज़रें दौड़ाएँगे, वहाँ आपको हरियाली मिलेगी क्योंकि अयोध्या को ग्रीन अयोध्या बनाने के लिए योगी बाबा ज़मीन पर उतर चुके हैं। अयोध्या की तस्वीर को रंगीन करने के लिए योगी बाबा ग्रीन अयोध्या का प्लान लेकर आए हैं। इस प्लान के तहत वन विभाग द्वारा 38 लाख से ज़्यादा पेड़/पौधे लगाए जाएँगे। निर्माण कार्य के चलते उजाड़ से दिखने वाली अयोध्या अब  बहुत जल्द हरी भरी दिखेगी। हार के बाद भी जिस नई ऊर्जा से योगी बाबा अयोध्या को स्वर्ग नगरी बनाने में जुटे चुके हैं। ऐसे में ये कहना ग़लत नहीं होगा कि ..प्रभु राम की तरह अयोध्या से ही योगी बाबा का राजतिलक हो सकता है। यानी की जीत की हैट्रिक से योगी बाबा ज़्यादा दूर नहीं है।

Advertisement
Advertisement