51 दिनों के पिशाच योग में मेष और वृषभ के लिए कितनी बड़ी अग्निपरीक्षा, आचार्य मयंक शर्मा की भविष्यवाणी
29 मार्च से मीन में पिशाच योग का निर्माण हो रहा है, इस योग में शनि और राहू की युति बन रही है, जिसका प्रभाव राशि अनुसार देखने को मिलेगा। पिशाच योग के 51 दिन मेष और वृषभ के लिए कैसे बीतेंगे ? बता रहे हैं आचार्य मयंक शर्मा जी।