Advertisement

ना सिर्फ़ Modi, बल्कि रामलला के लिए भी कितनी ज़रूरी है 400 सीटें?

नव्य, दिव्य राम मंदिर भव्य होता जा रहा है | तो ऐसे में रंग में भंग डालने का मौक़ा तलाश रही कांग्रेस किस प्रकार से राम मंदिर पर बाबरी ताले लगा सकती है, राम मंदिर से 400 सीटों का क्या ख़ास कनेक्शन है? आईये आपके बताते हैं |
ना सिर्फ़ Modi, बल्कि रामलला के लिए भी कितनी ज़रूरी है 400 सीटें?

मोदी गारंटी से क्या 400 पार तक पहुँचा जा सकता है ? इसी एक सवाल का जवाब इन दिनों ढूँढा जा रहा है | 7 चरणों के चक्रव्यूह को भेद पाने में जो क़ामयाब होगा, उसी के सिर पर जीत का ताज सजेगा | लेकिन क्या आप जानते हैं, 400 का आँकड़ा ना सिर्फ़ राम भक्त बल्कि रामलला की भी ज़रूरत बन चुकी है? पीएम मोदी के मिशन 400 से रामलला के दिल तक कैसा पहुँचा जा सकता है? 


आज जब दशकों के इंतज़ार के बाद रामलला अपने धाम में विराजे हैं, अयोध्या की पुरानी रौनक़ वापस लौटी है | नव्य, दिव्य राम मंदिर भव्य होता जा रहा है | तो ऐसे में रंग में भंग डालने का मौक़ा तलाश रही कांग्रेस किस प्रकार से राम मंदिर पर बाबरी ताले लगा सकती है, राम मंदिर से 400 सीटों का क्या ख़ास कनेक्शन है? आईये आपके बताते हैं |



10 साल पहले साल 2014 में अच्छे दिनों की शुरुआत से मोदी की सरकार बनी | ‘अच्छे दिन आने वाले हैं’, इसी टैग लाइन के साथ 282 सीटों पर कमल खिला | फिर 2019 में जैसे ही राहुल गांधी ने देश के चौकीदार को चोर बताया, जनता ने ख़ुद को चौकीदार बताना शुरु कर दिया | अब जब लालू यादव ने मोदी के परिवार पर सवाल उठाए, पूछा कि मोदी का परिवार क्यों नहीं है, तो पीएम मोदी ने झट से 140 करोड़ भारतीयों को अपना परिवार बता दिया और आज हर कोई ख़ुद को मोदी का परिवार बताने लगा है | लेकिन क्या मोदी का यही परिवार 400 पार तक पहुँच पाएगा? अब तक 400 का आँकड़ा पीएम मोदी के ईर्द-गिर्द घूम रहा था, लेकिन जैसे ही पीएम मोदी ने राम मंदिर के लिए 400 की ज़रूरत बताई, दुनिया के कान खड़े हो गये | भरे मंच से मध्यप्रदेश के धारा ज़िले से पीएम मोदी ने 400 पार की सबसे बड़ी ज़रूरत बताई है | अबकी बार अगर 400 पार नहीं होता है, तो किस प्रकार का ख़तरा राम मंदिर पर मंडराने लगेगा? रामलला के बंद कपाट किस प्रकार से बंद किये जा सकते हैं ? इसको लेकर पीएम मोदी ने भविष्यवाणी के साथ-साथ क्या खुलासे किये हैं?

Advertisement

Related articles

Advertisement