PM मोदी अयोध्या के ठुकराने के बाद अब कैसे लाएँगे राम राज्य
पीएम मोदी की डिक्शनरी में राम राज्य का क्या मतलब है। बता रहे हैं पेशे से वकील और धर्म से सनातनी अश्विनी उपाध्याय
आज अयोध्या में भाजपा की हार के कारण गिनाए जा रहे हैं, क्योंकि प्रभु राम का भव्य मंदिर बनाने के बाद भी अयोध्यावासियों ने भाजपा को जिस तरह से सिर पर बैठाने की बजाए ज़मीन पर गिरा दिया है, उसके बाद से चारों तरह यही चर्चा है कि प्रभु राम की नगरी के लोग भाजपा से आखिर नाराज़ क्यों है। हार का कारण प्रत्याशी लल्लू सिंह के प्रति नाराज़गी भी है। कार्यकर्ताओं की अनदेखी भी है और तोड़े गए घरों के एवज़ में दिया गया कम मुआवज़ा भी है। अब जब अयोध्या ने ही भाजपा को ठुकरा दिया है, तो राम राज्य की बात करने वाले पीएम मोदी अब अपने तीसरे कार्यकाल में किस अधूरे कार्य को पूरा करेंगे ? पीएम मोदी की डिक्शनरी में राम राज्य का क्या मतलब है बता रहे हैं पेशे से वकील और धर्म से सनातनी अश्विनी उपाध्याय से सुनिए इस रिपोर्ट में