क्या मायावती को राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठाने की तैयारी में है BJP देखिए जानिए क्या कहती है राकेश चतुर्वेदी जी की भविष्यवाणी
यूपी की सियासत में बसपा सुप्रीमो मायावती एक्टिव हो गई हैं, राजनीतिक गलियारों में क़यास लगने लगे हैं कि अब हाथी दौड़ने को तैयार है ? क्या कहती है मायावती की राजनीतिक कुंडली, बता रहे हैं आचार्य राकेश चतुर्वेदी जी। देखिये सिर्फ़ धर्म ज्ञान पर।