प्रेमानंद महाराज के नाम से सोशल मीडिया पर चल रहा है गोरखधंधा? महाराज ने खुद बताई सच्चाई
शायद ही कोई होगा जो आज सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करता होगा। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जहां लोग अपनी राय, अपने विचार साझा करते हैं। लेकिन सोशल मीडिया के इस मंच पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा भी होता है, जो लोगों को भ्रमित कर देता है। हाल ही में, प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को भी इसी तरह के एक गोरखधंधे का सामना करना पड़ा, जिसके चलते उन्हें अपने भक्तों से विशेष अपील करनी पड़ी।
सोशल मीडिया पर आए दिन नए-नए तरीके के फ्रॉड देखने को मिल रहे हैं। कभी किसी की फोटो का गलत इस्तेमाल होता है, तो कभी किसी की आवाज का। हाल ही में, प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को भी इसी तरह के एक गोरखधंधे का सामना करना पड़ा, जिसके चलते उन्हें अपने भक्तों से विशेष अपील करनी पड़ी। महाराज 'प्रेमानंद जी' के नाम से मशहूर गोविंद शरण जी महाराज अपने प्रवचनों को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से कुछ ऐसी वीडियो और ऑडियो रील्स वायरल हो रही हैं, जिनमें प्रेमानंद महाराज की आवाज में उत्पादों का प्रचार किया जा रहा है। जिस पर अब महाराज 'प्रेमानंद जी' की तरफ से एक सूचना जारी की गई है।
दरअसल शनिवार शाम को श्रीहित राधा केलि कुंज की तरफ से प्रेमानंद महाराज के ऑफिशियल फेसबुक पेज ‘वृंदावन रस महिमा’ पर एक सूचना जारी की गई। जिसमें बताया गया है कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। ये लोग महाराज जी की आवाज की नकल करके अपने प्रोडक्ट्स का विज्ञापन बना रहे हैं। ताकि लोगों को लगे कि ये बात खुद महाराज जी कह रहे हैं और लोग धोखे में आकर उनका सामान खरीद लें।
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो और ऑडियो रील्स चल रही हैं, जिनमें प्रेमानंद महाराज की आवाज में कई चीजों का प्रचार किया जा रहा है। जबकि ये सब फेक है। महाराज जी की आवाज को AI के जरिए हूबहू नकल किया गया है। वीडियो और विज्ञापनों में ऐसा दिखाया जा रहा है कि जैसे ये बातें महाराज जी खुद कह रहे हों, जबकि सच्चाई इससे कोसों दूर है। इस मामले को लेकर केलि कुंज की तरफ से भक्तों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और ऐसी किसी भी धोखाधड़ी का शिकार न बनें। प्रेमानंद महाराज न तो कोई सामान बेचते हैं और न ही किसी को खरीदने के लिए कहते हैं। इसलिए अगर सोशल मीडिया पर ऐसी कोई वीडियो या विज्ञापन नजर आए, तो उस पर यकीन न करें।
आजकल सोशल मीडिया पर धर्मगुरुओं के नाम का गलत इस्तेमाल करने का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। लोग आसानी से भ्रमित हो जाते हैं क्योंकि ये वीडियोज इतनी सफाई से बनाए जाते हैं कि असली और नकली में फर्क करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अब अगर आप भी ऐसे झूठे विज्ञापन देखें तो उसके झांसे में न आएं।