ज्योतिषाचार्य मयंक शर्मा से जानिए कुंभ में शनि वक्री होकर तुला राशि वालों को क्या देंगे
ग्रह-चाल में 29 जून से कर्मफलदाता शनि वक्री होने जा रहा हैं, कुंभ में उलटी गति से जैसे ही चलना शुरु करेंगे, तुला राशि को क्या कुछ देंगे ? 29 जून से 15 नवंबर तक शनि की तृतीय, पंचम और सप्तम दृष्टि में कितना लाभ और कितनी हानि हो सकती है, बता रहे हैं आचार्य मयंक शर्मा जी।