सावन के सोमवार में शिव के क्रोध से बचने के लिए क्या ना करें जानिए राजपुरोहित मधुर जी से
जो कि 5 अगस्त को सावन का तीसरा सोमवार है, ये मौक़ा है शिव-शक्ति से मनचाही ख़ुशियाँ पाने का, ऐसे में राशि अनुसार, भूलकर भी क्या ना करें, अन्यथा शिव कृपा से जो कुछ भी मिला है, उसे खो देंगे, बता रहे हैं राजपुरोहित मधुर जी।