Advertisement

PM Modi के ख़िलाफ़ महामंडलेश्‍वर हिमांगी सखी ने भरी चुनावी हुंकार! अबकी बार किन्नरों की सरकार?

किन्नरों की मूलभूत माँगो से लेकर उनके हक़ के लिए लड़ने वाली हिमांगी सखी अबकी बार पीएम मोदी से कैसे मुक़ाबला करेंगी? काशी के किन्नरों को अपने पाले में कैसे ला पायेंगी ? समूची काशी क्या एक किन्नर उम्मीदवार पर भरोसा जताएगी ? इसको लेकर महामंडलेश्‍वर हिमांगी सखी ख़ुद क्या कुछ बोली, देखिये उनका ये Exclusive Interview.
PM Modi के ख़िलाफ़ महामंडलेश्‍वर हिमांगी सखी ने भरी चुनावी हुंकार! अबकी बार किन्नरों की सरकार?
भाजपा को 400 पार का सपना दिखाने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्या ख़ुद की सीट निकाल पायेंगे ? आज ये सवाल इसलिए उठा है , क्योंकि इस बार पीएम मोदी के रास्ते ख़ुद को शिखंडी बताने वाली किन्नर महामंडलेश्‍वर हिमांगी सखी खड़ी हो गई हैं। किन्नरों के हक़ की लड़ाई लड़ने के लिए हिमांगी सखी चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं, अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कर्ताधर्ता चक्रपाणि महाराज ने उन्हें ये मौक़ा दिया है।

नये भारत की नई तस्वीर में किन्नर समाज को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए मोदी सरकार ने उन्हें उनकी आधिकारिक पहचान दिलाई , लेकिन रोज़ी रोटी को लेकर आज भी किन्नर समाज में असंतोष का भाव है।यही कारण है कि किन्नरों के उत्थान के लिए अबकी बार किन्नर महामंडलेश्‍वर हिमांगी सखी चुनावी मैदान में है और शिखंडी बनकर गंगापुत्र से लोहे लेने की कोशिश कर रही हैं।

किन्नरों की मूलभूत माँगो से लेकर उनके हक़ के लिए लड़ने वाली हिमांगी सखी अबकी बार पीएम मोदी से कैसे मुक़ाबला करेंगी? काशी के किन्नरों को अपने पाले में कैसे ला पायेंगी ? समूची काशी क्या एक किन्नर उम्मीदवार पर भरोसा जताएगी ?  इसको लेकर महामंडलेश्‍वर हिमांगी सखी ख़ुद क्या कुछ बोली।देखिये उनका ये Exclusive Interview.


Advertisement

Related articles

Advertisement