Advertisement

Flower से Fire बनी Madhavi Latha ने Owaisi की छाती पर दागा तीर , वायरल वीडियो का सच?

रामनवमी पर माधवी लता ने निकाला था राम जुलूस, राम जुलूस में तरकस से निकालकर चलाया था काल्पनिक तीर, इस तीर को विवाद बनाने में जुटे औवैसी| दरअसल माधवी पर लगा रहे हैं मस्जिद पर तीर चलाने का आरोप | माधवी लता के इस वीडियो के सामने आने के बाद ओवैसी और उनकी पार्टी के नेता चुनाव आयोग से लेकर RSS पर तमाम तरह के आरोप मढ़ रहे हैं जबकि सच्चाई खुद माधवी ने बता दी है |
Flower से Fire बनी Madhavi Latha ने Owaisi की छाती पर दागा तीर , वायरल वीडियो का सच?

लोकसभा चुनाव 2024 की जंग जारी है, वैसे तो इस जंग में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है, लेकिन हैदराबाद की सीट पर कट्टर मुस्लिम नेता असदुद्दीन ओवैसी और हिंदू शेरनी माधवी लता का मुकाबला सबका ध्यान खींच रहा है। हैदराबाद सीट पर ओवैसी का जबरदस्त दबदबा है, कहा जाता है कि हैदराबाद में ओवैसी की मर्जी के बिना पत्ता भी नहीं हिलता, इसलिए आज तक लोकसभा चुनाव में इस सीट की चर्चा भी नहीं होती थी, क्योंकि किसी भी नेता में इतनी हिम्मत नहीं थी कि वह ओवैसी को टक्कर दे सके | लेकिन इस बार हैदराबाद सीट का गणित पूरी तरह बदल गया है | एक हिंदू शेरनी ओवैसी को उनके घर में घुसकर चुनौती दे रहे हैं और ओवैसी उनके आगे मिमियाते नजर आ रहे हैं | हैदराबाद की जनता माधवी लता को जिस तरह से रिसपॉन्स दे रही है उससे साफ है कि वह ओवैसी के मुस्लिम कट्टरपन से तंग आ चुकी है और अब खुली हवा में सांस लेना चाहती है | यहीं वजह है कि जहां-जहां माधवी लता की रैली होती है, बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ती है|


रामनवमी पर माधवी लता ने निकाला था राम जुलूस, राम जुलूस में तरकस से निकालकर चलाया था काल्पनिक तीर, इस तीर को विवाद बनाने में जुटे औवैसी| दरअसल माधवी पर लगा रहे हैं मस्जिद पर तीर चलाने का आरोप | माधवी लता के इस वीडियो के सामने आने के बाद ओवैसी और उनकी पार्टी के नेता चुनाव आयोग से लेकर RSS पर तमाम तरह के आरोप मढ़ रहे हैं जबकि सच्चाई खुद माधवी ने बता दी है | माधवी ने स्पष्ट कर दिया है कि यह वीडियो अधूरा है और एडिट करके प्रसारित किया जा रहा है | माधवी ने कहा कि ये हिंदू और मुस्लिम में दरार पैदा करने के लिए किया जा रहा है और वो केवल रामनवमी के अवसर पर हवा में तीर चलाने के इशारा कर रही थीं। हैदराबाद सीट पर 1984 के बाद से ही AIMIM का कब्जा रहा है लेकिन इस बार जमीन से जिस तरह की रिपोर्ट आ रही है वह ओवैसी को बेचैन कर रही है। ओवैसी को अपने पैरों के नीचे से जमीन खिसकती हुई और कमल खिलते दिख रहा है | कई सर्वे भी बता रहे हैं कि इस बार हैदराबाद में खेला होने वाला है यही वजह है कि माधवी लता के तीर से ओवैसी तिलमिलाए हुए हैं।

Advertisement

Related articles

Advertisement