Advertisement

महाकुंभ : PM मोदी और CM योगी के लिए नागा साधु ने नागाओं की फौज उतारने का ऐलान क्यों किया ?

प्रयागराज में महाकुंभ शुरु हो चुका है और सभी श्रद्धालु दुनिया भर से त्रिवेणी संगम में मौनी अमावस्या के दिन स्नान करने महाकुंभ पहुंच वाले है क्योंकि मौनी अमावस्या को महाकुंभ का सबसे बड़ा स्नान होने वाला है, इसी महाकुंभ में एक नागा साधु ने योगी सरकार के लिए नागाओं की फौज उतारने का क्यों किया ऐलान, देखिए धर्म ज्ञान की इस खास रिपोर्ट में !
महाकुंभ : PM मोदी और CM योगी के लिए नागा साधु ने नागाओं की फौज उतारने का ऐलान क्यों किया ?

योगी के राज्य उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरु हो चुका है देश-विदेश से साधु-संत महाकुंभ में स्नान करने पहुंच रहे है। इस बार महाकुंभ की व्यवस्था को देख कर सभी साधु-संत और सभी श्रद्धालु काफी खुश नजर आ रहे है उनके काम की चर्चा दुनिया भर में हो रही क्योंकि एक साथ 40 से 45 करोड़ लोगों के रुकने, स्नान और सुरक्षा की व्यवस्था करना कोई आम बात नही है। ऐसे में महाकुंभ में आए एक नागा साधु ने योगी आदित्यनाथ के लिए नागाओं की फौज उतारने का ऐलान क्यों कर दिया, देखिये धर्म ज्ञान की इस खास रिपोर्ट में…

13 जनवरी को महाकुंभ का आगाज हो गयाऔर महज दस दिनों में ही दस करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं।जिनमें कुछ साधु संत तो ऐसे हैं जो महाकुंभ की व्यवस्था देख कर योगी सरकार की तारीफ कर रहे हैं। ऐसे ही एक नागा साधु गुजरात से प्रयागराज आए हैं जिनका नाम है महंत बालक गिरिजो महाकुंभ की व्यवस्था देख कर तो खुशी हैं ही यूपी की कानून व्यवस्था के लिए भी उन्होंने सीएम योगी की खूब तारीफ की और ऐलान किया कि किसी में ताकत नहीं है कि उन्हें सत्ता से हटा सके। योगी की तारीफ करने के बाज जिस गुजरात से पीएम मोदी हैं। उसी गुजरात से होने की वजह से नागा साधु महंत बालक गिरि ने पीएम मोदी की भी खूब तारीफ की जिनके बारे में उन्होंने कहा कि… आपने गुजरात के अंदर जितना भी काम किया है मैं उसकी सराहना करता हूं और जरूरत पड़ने पर मोदी और योगी के लिए नागा फौज उतारने का ऐलान भी कर दिया।  


आपको बता दें कि नागा ही नही बल्की महाकुंभ की जनता भी सीएम योगी और पीएम की महाकुंभ में की गई व्यवस्था से काफी खुश नजर आ रही है क्योंकि इस बार यूपी सरकार ने महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सभी सुविधाओं का ध्यान रखा है, महाकुंभ को सिर्फ महाकुंभ ही नही बल्कि डिजीटल महाकुंभ बनाया है जिसके कारण महाकुंभ में पहुंचने, रहने-खाने, और सेफ्टी की व्यवस्थाओं को आसान बनाया है, इसलिए महाकुंभ में आए साधु संन्यासी भी चाहते हैं कि योगी आने वाले दिनों में भी सीएम के पद पर बने रहे।

Advertisement
Advertisement