अयोध्या में अब नहीं बच पाएगा Masood Azhar ज़िंदा पकड़ने के लिए CM Yogi ने बिछाया तगड़ा जाल
500 वर्षों के इंतज़ार के बाद , अब जब अयोध्या में प्रभु राम का भव्य मंदिर हमारी आँखों के सामने हैं, तो दुश्मनों की आँखें जलन के मारे जल रही हैं। अयोध्या की रौनक़ राम मंदिर की भव्यता और राम भक्तों का उत्साह, पाकिस्तान में बैठे पठानकोट हमले के सरग़ना को बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है। तभी तो बीते 22 दिनों में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकियाँ मिल चुकी है और ये धमकियाँ कहीं और से नहीं, बल्कि पाकिस्तान से आ रही है।
पाकिस्तान में डेरा डाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का मुखिया मसूद अज़हर इन दिनों मंदिर को खंड-खंड करने की नापाक साज़िशे रच रहा है लेकिन वो ये नहीं जानता, कि अयोध्या में उसी की कब्र खुदने वाली है। आज का अयोध्या अब पहले जैसा नहीं रहा ,जहां आतंकी हमले से अयोध्यावासियों को डरा दिया जाए। आज का अयोध्या हर लिहाज़ से हाईटैक हो चुका है। सुरक्षा के मामले में अयोध्या के अंदर कोई बाहरी परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। आतंकी मसूद अज़हर को निपटाने के लिए क्या है योगी बाबा का फुलप्रूफ प्लान ?
क़ानूनी लड़ाई के बाद राम जन्मभूमि से विवादित ढाँचा क्या हटाया गया। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और उसका मुखिया मसूद अज़हर तिलमिला उठे। राम मंदिर को गिराने का ख़्वाब देख रहे हैं ऑडियो के जरीये धमकियाँ दे रहे हैं। मंदिर को बम से उड़ाने की चेतावनी दे रहे हैं हालाँकि अयोध्या को लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट में हैं। मंदिर के ईद-गिर्द सुरक्षा के कड़े इंतज़ार पहले से ही किये गये हैं जो कि 2005 में भी आतंकी हमले को अंजाम देने की कोशिश की गई थी, जिसे सुरक्षा एजेंसियों ने नाकाम कर दिया। ऐसे में अबकी बार अयोध्या में ही मसूद अज़हर की कब्र खोदने की तैयारी हो रही है। मसूद अज़हर को पकड़ना उसके आंतकी संगठन को मिट्टी में मिलाने का ख़्वाब कई सालों से देखा जा रहा हैं, लेकिन अब इस ख़्वाब को हक़ीक़त देने का काम प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ करेंगे। अज़हर के ज़हर को मारने के लिए योगी बाबा का फुलप्रूफ मास्टर प्लान क्या कहता है। इसकी कुछ बातें आपको बताते हैं।
"पूरी अयोध्या में साइबर एक्सपर्ट और सर्विलांस टीम एक्टिव हैं। प्रभु राम की नगरी NSG का दूसरा घर बनने जा रहा है। मंदिर के बग़ल में NSG की यूनिट शुरु की जा रही है। अयोध्या एंटी ड्रोन सिस्टम से पूरी तरह लैस है। अयोध्या की सुरक्षा UPSTF और ATS के हाथों में है। PAC और पुलिस जवान से मिलकर बनी SSF मंदिर की सुरक्षा में है।
देखा जाए, तो अयोध्या में सुरक्षा के कई घेरे बनाए गये हैं, जिसे लांघकर ही रामलला की चौखट पर पहुँचा ज़ा सकता है। त्रेतायुग में प्रभु राम को तुच्छ मानव समझने की गलती लंकापति रावण ने की, और उसका अंजाम आपके सामने है। ऐसे में आज अगर जैश ए मोहम्मद योगी की ताक़त को हल्के में ले रहा है, तो ख़ुद के लिए कब्र खोद रहा है।