Loksabha Election: चुनावी नतीजों में UP से मोदी को हो सकता है बड़ा नुक़सान, प्रशांत किशोर की बड़ी भविष्यवाणी
Loksabha Election: जो की यूपी से होकर दिल्ली का रास्ता रास्ता निकलता है। यही से देश को 9 प्रधानमंत्री मिले, यही से 5 सालों के लिए देश की नई दिशा तय होती है। इस कारण यहाँ से आने वाली 80 सीटें देश की सरकार बनाने और गिराने, दोनों का काम करती है। जिसने यूपी जीत लिया, समझों सत्ता की चाबी उसके जेब में आ गई। तभी तो एक बार फिर अपने यूपी फॉमूले से भाजपा सत्ता का स्वाद चखने के मूड में हैं लेकिन क्या यूपी के दो भैया जी ऐसा होने देंगे ? अबकी बार क्या योगी यूपी की 80 में से 80 सीटें जीतने में कामयाब हो पायेंगे ? इसको लेकर राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले रणनीतिकार प्रशांत किशोर की तूफ़ानी भविष्यवाणी क्या कहती है। देखिये इस पर हमारी ये ख़ास रिपोर्ट…
बीते 8 सालों में यूपी के लिए उपयोगी साबित हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ना सिर्फ़ 400 सीटों की भविष्यवाणी कर चुके हैं बल्कि सपा-कांग्रेस की जोड़ी को अनर्थकारी गठबंधन भी बता चुके हैं लेकिन क्या आप जानते हैं, 400 + का ख़्वाब देख रही भाजपा यूपी की 80 में से 80 सीटें जीत पाने में कामयाब हो पाएगी। आज ये सवाल इसलिए क्योंकि पिछली बार यूपी में घटती सीटों की भरपाई पश्चिम बंगाल की 18 सीटों से हो गई थी। अबकी बार चुनौतियाँ भी नई हैं और विरोधी भी पहले से ज़्यादा आक्रमक हैं। आज़मगढ़, घोसी, ग़ाज़ीपुर, जौनपुर और लालगंज इन पांच सीटों पर भाजपा को करारी शिकस्त मिली थी, 71 सीटों से सीधे 65 सीटों पर सिमट गये थे। अबकी बार एक भी सीट चूकीं, तो 400 पार सीटों का संकल्प अधूरा रह जाएगा।
ऐसे में मतदाताओं के मूड को भाँपते हुए राज़नीति के चाणक्य कहे जाने वाले प्रशांत किशोर ने यूपी की सीटों को लेकर भविष्यवाणी की है। यूपी में क्या बीजेपी को करीब 50 सीट का नुकसान होगा, इस सवाल का जवाब देते हुए पीके ने डंके की चोट पर ये दावा किया है कि यूपी में भारतीय जनता पार्टी को इस आम चुनाव में कोई नुकसान नहीं होने वाला है।मतलब बिलकुल साफ़ है कि पहले की तुलना में भाजपा को ज़्यादा सीटें मिल रही हैं और क्या पता देश के एक और चाणक्य की भविष्यवाणी सत्य हो जाए। अमित शाह भविष्यवाणी कर चुके हैं ना ही कांग्रेस 40 पार कर सकेगी और ना ही अखिलेश बाबू 4 सीटें ला पायेंगे क्योंकि देश की जनता ने तय कर लिया है अगले पाँच साल पीएम मोदी के नाम यूपी की सीटों को लेकर आपकी भविष्यवाणी क्या कहती है।